बाल को झड़ने से रोकने के लिए कुछ उपाय अपनाये जा सकते है -
•बालो को झड़ने से रोकने के लिए आंवले को काट कर धुप मे सुखवा ले, फिर नारियल के तेल मे आंवले के कुछ टुकड़ो को डालकर अच्छी तरह उबाल ले फिर इसके बाद तेल को छन्नी से छान कर किसी बोतल, शीशी मे रख ले रोजाना बाल मे लगाने से बाल झड़ना थोड़ा कम हो जाते है।
•बालो को झड़ने से रोकने के लिए प्याज को छिलकर मिक्सर मे पीस कर उसका रस छानकर कॉटन की हेल्प से प्याज का रस बालो की जड़ो मे लगाने से बाल कम झड़ना कम हो जाते है। यह प्रकिया लगातार 1-2महीने तक करने से बाल बिल्कुल भी नहीं झड़ेगे।
Loading image...