अक्सर लड़कियां अपने नाखूनों ले कर बहुत परेशान रहती है की वह कैसे अपने नाखूनों को खूबसूरत बनाएं और सही तरीके से नेल पेंट का चुनाव करें , क्योंकि हर नेल पेंट हर स्किन टोन पर अच्छा नहीं लगता है | जैसे चेहरे के लिए अलग - अलग तरह का मेकअप बना होता है ठीक वैसे ही नेल पॉलिश को हाथों का मेकअप कहा जाता है | इसलिए आज मैं आपको परफेक्ट नेल पॉलिश लगाने का सही तरीका बताउंगी जिससे आपके हाथ और ज्यादा खूबसूरत लग सकें |
Loading image...
नेल पेंट लगाने के लिए आपको चाहिए -
- बेस कोट
- नेल पॉलिश
- नेल पॉलिश रिमूवर
- कॉटन बॉल्स
- ओल्ड मेकअप ब्रश या ईयर बड
Loading image...
1 - सबसे पहले नाखूनों को पानी सेसाफ़ कर लें |
2- उसके बाद आप पुराना नेल पेंट निकालने के लिए नॉन एसिटोन रिमूवर का प्रयोग करें, रिमूवर नाखूनों को रूखा बना देता है इसलिए आप एक बार नाखूनों को फिर से पानी से धो लें और उसके बाद फाइलर से शेप करें |
3- अब आप नाखूनों पर बेस कोर्ट लगाएं , बेस कोर्ट इसलिए लगाया जाता है ताकि नेलपॉलिश ज़्यादा दिनों तक ना टिके | हमेशा ध्यान रहे की जब भी आप नाखूनों पर बेस कोर्ट का इस्तेमाल करें तो 2-3 स्ट्रोक लगाएं |
4- अब आप अपने नाखूनों पर नेल पॉलिश अप्लाई कर सकते है, जब भी आप नेल पेंट लगायें ब्रश को नेल पेंट के बॉटल में डुबोकर उतना ही पेंट निकालें, जितने में पतला कोट लग सके , नाखूनों पर एक पतला कोट लगा कर सूखने छोड़ दें जब नेल पॉलिश हलकी सूख जायें तब आप दूसरा कोर्ट अप्लाई करें |
5- अगर आपको गाढ़ा शेड चाहिए तो आप तीसरा कोट भी अप्लाई कर सकती हैं , वरना दो कोर्ट काफी होते है |
6- अब आप फैले हुए नेलपॉलिश को साफ़ कर लें,अगर कही नेलपेंट अप्लाई करते समय नाख़ून से आस-पास यानि क्यूटिकल्स पर लग गई हो तो उसे पुराने मेकअप ब्रश या इयर बड से साफ़ कर लें |