अक्सर लड़कियां अपने नाखूनों ले कर बहुत परेशान रहती है की वह कैसे अपने नाखूनों को खूबसूरत बनाएं और सही तरीके से नेल पेंट का चुनाव करें , क्योंकि हर नेल पेंट हर स्किन टोन पर अच्छा नहीं लगता है | जैसे चेहरे के लिए अलग - अलग तरह का मेकअप बना होता है ठीक वैसे ही नेल पॉलिश को हाथों का मेकअप कहा जाता है | इसलिए आज मैं आपको परफेक्ट नेल पॉलिश लगाने का सही तरीका बताउंगी जिससे आपके हाथ और ज्यादा खूबसूरत लग सकें |
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
आपने देखा होगा कि बहुत सी लड़कियां अपने नाखूनों की सुंदरता को बढ़ाने के लिए नेल पॉलिश लगाती हैं लेकिन नेल पॉलिश सही ढंग से ना लगने की वजह से उनके नाखूनों की प्राकृतिक सुंदरता चली जाती है ऐसे में आज हम आपको नेल पॉलिश लगाने का सही ढंग क्या है इसकी जानकारी देंगे।
जब भी आपको नया नेल पेंट लगाना हो तो सबसे पहले पुराने नेल पेंट को रिमूवर की सहायता से अच्छे से छुटा ले, और नेल पेंट हटाने से पहले अपने नाखूनों में बादाम का तेल आधे घंटे के लिए लगाकर नाखूनों का मालिश करना चाहिए, इसके अलावा नाखून में नेल पॉलिश हमेशा अच्छी क्वालिटी वाला ही लगाना चाहिए इससे नाखून खराब नहीं होती तथा नाखून लंबे समय तक चलते है।
0 टिप्पणी