Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Brij Gupta

Optician | पोस्ट किया |


लेनोवो की नयी स्मार्टवॉच की कीमत क्या है?


6
0




Engineer,IBM | पोस्ट किया


- लेनोवो ने भारत में नया फिटनेस वियरेबल लॉन्च कर दिया है, जो किसी डिजिटल व्रिस्ट वॉच की तरह नजर आता है।

- कंपनी ने इस डिजिटल wrist वॉच का नाम लेनोवो ईगो दिया है इतना ही बल्कि इस शानदार वॉच की मदद से आप हर्ट रेट ट्रैकिंग, स्टेप ट्रैकिंग, स्लिप मॉनिटरिंग और एक्टिविटी ट्रैकिंग फीचर का एक साथ फायदा उठा सकते हो |


Letsdiskuss (courtesy-Beebom)
- साथ ही लेनोवो ने यह दावा किया है कि ये स्मार्ट वॉच एक बार चार्ज करने पर 20 दिनों तक चल सकती है। इसमें आपको कॉल, मैसेज, इमेल और सोशल मीडिया एप्स का नोटिफिकेशन भी मिलता है। ये वॉच 50 मीटर तक वॉटर रेजिस्टेंस भी है।

- लेनोवो ईगो आपको मात्र 1,999 रुपए की कीमत में फ्लिपकार्ट और क्रोम रिटेल पर आसानी से मिल जाएगी | यहाँ तक की फ्लिपकार्ट पर ग्राहकों को 5 फीसदी का अतिरिक्त कैशबैक मिल रहा है।


3
0

');