Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Rinki Singh

Chef at Hotel Radisson | पोस्ट किया |


सरकार की कन्या उत्थान योजना क्या है,इसका बेटियों को क्या फायदा मिलने वाला है ?


2
0




Content Writer | पोस्ट किया


बिहार सरकार ने अपने प्रदेश की बेटियों के लिए अपना खजाना खोल दिया है | सरकार ने "कन्या उत्थान योजना" चली है | ये योजना चला कर उन्होंने ने बेटियों के उत्थान का रास्ता खोल दिया है | इस योजना के तहत लड़कियों को कई लाभ मिलेंगे | सरकार ने बेटियों के जन्म से लेकर ग्रेजुएशन की पढ़ाई तक का खर्च इस योजना के तहत प्रावधान किया है |

19 अप्रैल को कैबिनेट की मिटिंग में महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए "कन्या उत्थान योजना को मंजूरी दे दी है | इस योजना की शुरुआत अभी वित्तीय वर्ष से की जाएगी | सरकार को इस नए योजना के लिए लगभग 2221 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे | मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को कैबिनेट की विशेष बैठक बुलाई गई | जिसमें कैबिनेट ने चार मुख्य एजेंडों पर अपनी मुहर लगाई | इसमें सबसे अहम और महत्वपूर्ण "कन्या उत्थान योजना" को मंजूरी दी गई |

सरकार ने कन्या उत्थान योजना चलाई है | ये एक ख़ुशी की बात है कि बेटी के जन्म से लेकर उसकी पढाई का पूरा खर्च सरकार उठा रही है | परन्तु समझ नहीं आ रहा सरकार की इस योजना के लिए खुश हो या नहीं क्योकि जो स्थति अभी चल रही है उसमे तो मुझे ऐसा लगता है,सरकार को बस लड़कियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देना होगा | सरकार बेटियों कि सुरक्षा कि जिम्मेदारी ले ले वही काफी है | क्योकि जब बेटियाँ ही सुरक्षित नहीं होंगी तो ऐसी किसी भी योजना का कोई महत्व नहीं होगा |

Letsdiskuss


35
0

| पोस्ट किया


कन्या उत्थान योजना इस योजना को बिहार सरकार नीतीश कुमार के द्वारा सुरु किया गया है।इस योजना के तहत लड़कियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। इस योजना का लाभ केवल कन्या ही उठा सकती हैं। इस योजना के तहत उसके जन्म से लेकर स्नातक की पढ़ाई तक लड़कियों को 25 हजार की राशि प्रदान की जाएगी। इस योजना में सम्मिलित होने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन देना पड़ेगा। और इस योजना का लाभ केवल बिहार की लड़कियों को ही मिलेगा। सरकार ने इस योजना के लिए लगभग 2221 करोड़ रुपए खर्च किए हैं।Letsdiskuss


1
0

');