दुनिया के विविध देशो में अलग अलग नियम होते है और कौन से नियम कठिन है यह कहना काफी मुश्किल है। कहीं भाषा के नियम मुश्किल है तो कहीं पोशाक या रहन सहन। कुछ ऐसे भी देश है जहाँ औरतो के अकेले घर के बहार निकलने पर पाबन्दी है वहीँ सऊदी अरब जैसे देश में औरतो के कार चलाने पर भी रोक है। कुछ देशो में गुनाह करने पर कोड़े मारने से लेकर सर काटने तक के प्रावधान भी है। ईरान जैसे देश में महिलाओ का मैच देखना गैर कानूनी है तो जर्मनी में किसी और के पालतू जानवर को खाना खिलाने पर रोक है। दुबई में व्हाट्सप्प पर प्रतिबन्ध है वहीँ चीन में सरकारी सर्च इंजन का ही इस्तमाल कर सकते है।
Loading image... सौजन्य: मकान
उत्तर कोरिया में प्रवासिओ के पास मोबाइल फोन को रखने देने का प्रावधान नहीं है और इसीलिए अगर कोई यहाँ आता है तो उसे सरकार को अपना फोन सौंप देना पड़ता है। इतना ही नहीं यहां पर प्रवासी सरकार के बताये गए इलाको और वक्त पर ही वहां घूम सकता है। कुछ ऐसी भी प्रजातियां है जहाँ शादी से पहले बच्चा होना जरूरी है और अगर बच्चा नहीं होता तो लड़का और लड़की एक दूसरे से शादी नहीं कर सकते। कुछ देशो में महिला ही घर की प्रमुख सदस्य होती है और आदमी का काम सिर्फ बच्चे पैदा करने में मदद तक ही सिमित होता है।