Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Ruchika Dutta

Teacher | पोस्ट किया |


घर पर रेस्टुरेंट जैसी कोल्ड कॉफ़ी बनाने की विधि क्या है ?


2
0




head cook ( seven seas ) | पोस्ट किया


कोल्ड कॉफ़ी बच्चों को अधिक पसंद आती है | इसको बनाना बहुत ही आसान है और आप घर पर ही रेस्टुरेंट जैसी कॉफी बना सकते हैं | आइये जानते हैं घर पर रेस्टुरेंट की तरह कॉफ़ी बनाने की आसान विधि |
सामग्री :-
दूध - 2 कप (उबालकर ठंडा किया हुआ )
कॉफ़ी - 2 चम्मच
गरम पानी - आधे कप से कम
चीनी - 2 चम्मच
वनीला आइसक्रीम - आधा कप
बर्फ - 2 से 3 टुकड़े
चॉकलेट सिरफ - 2 चम्मच
क्रीम - आधा कप
कोका पाउडर - आधा चम्मच (इच्छा के अनुसार )
व्हीपड क्रीम - आधा कप (इच्छा के अनुसार )
Letsdiskuss(Courtesy : Navbharat Times )
विधि :-
- सबसे पहले एक कटोरी में कॉफ़ी लें और उसको गरम पानी डालकर अच्छी तरह मिलायें |
- अब मिक्सी में दूध, चीनी लें और उसमें कॉफी डालकर अच्छी तरह ग्राइंड कर लें |
- फिर उसमें वनीला आइसक्रीम और बर्फ के टुकड़े डालें और उसको फिर ग्राइंड कर लें |
- अब 2 ग्लास लें और उसके अंदर चॉकलेट सिरफ लगा दें और उसमें मिक्सी में मिक्स किया दूध डाल दें |
- अब ग्लास में कॉफी के ऊपर व्हीपड क्रीम डालें और ऊपर से कोको पाउडर छिड़क दें |
लीजिये कोल्ड कॉफ़ी तैयार है |


1
0

');