आधार कार्ड की नई गाइडलाइन क्या है,इसके बारे में जानकारी दीजिये ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Ram kumar

Technical executive - Intarvo technologies | पोस्ट किया |


आधार कार्ड की नई गाइडलाइन क्या है,इसके बारे में जानकारी दीजिये ?


4
0




Marketing Manager | पोस्ट किया


आधार कार्ड की अनिवार्यता को लेकर एक के बाद एक आये सरकारी निर्णयों के कारण जनता में संशय पैदा हो गया लगता है | पहले आधार को अनिवार्य माना जाने लगा था और फिर इसकी अनिवार्यता के बारें संशय हो गया | अभी यह मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है | वहीं हाल ही में भारतीय रिज़र्व बैंक ने एक गाइड लाइन जारी करते हुए बैंक खाता खोले के लिए आधार को अनिवार्य बना दिया | आदेश के अनुसार अब बैंक खाता खोलने के लिए आधार नंबर जरूरी होगा | इससे व्यक्ति की पहचान सुनिश्चित होगी और फ्रॉड कम होंगे ऐसा माना जा रहा है |


वहीं भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने वर्चुअल आईडी की शुरुआत करने का फैसला किया है | यह योजना 1 जुलाई से लागू होगी | इसके लागू होने के बाद आधार का वर्चुअल आईडी ही हर जगह काम आएगा | 16 अंकों की आधार वर्चुअल आईडी एक तरह का टेंपररी नंबर है जिसमे व्यक्ति की कुछ ही डिटेल होती हैं | वर्चुअल आईडी जनरेट करना 1 जून से अनिवार्य हो गया है | आधार वर्चुअल आईडी एक दिन के लिए ही वैलिड होती है | वर्चुअल आईडी UIDAI के होमपेज पर जाकर बनाई की जा सकती


Letsdiskuss


2
0

');