Current Topics

क्रोना वायरस से दुनिया भर में मरीजों की ...

P

| Updated on May 16, 2020 | news-current-topics

क्रोना वायरस से दुनिया भर में मरीजों की संख्या कितनी हो गई है?

1 Answers
434 views
P

@praveshchauhan8494 | Posted on May 16, 2020

कोरोना वायरस दुनिया के 216 देशों में फैल चुका है.पूरी दुनिया में इस वक्त पॉजिटिव मरीजों की संखया 46 लाख 28 हजार 821 है.जिस में मरने वालो की संख्या 3 लाख 8 हजार 655 तक जा पहुंची है.हालांकि 17 लाख 59 हजार 702 लोग ठीक भी हुए हैं. एक्टिव केसों की संख्या 25 लाख 60 हजार 465 है.


आइए जानते हैं उन देशों के बारे में जहां पर सबसे ज्यादा कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंच चुकी है

अमेरिका
सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका इस अदृश्य शक्ति के आगे घुटने टेकने को मजबूर हुआ पड़ा है.अमेरिका में मरीजों की संख्या लगभग 14 लाख 84 हजार तक पहुंच चुकी है वहीं मरने वालो की संख्या 88507 आंकी गई है.

स्पेन
स्पेन में 20 लाख 74 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित है और 27000 लोग इस वायरस से मारे जा चुके हैं.

यूके
यूके में 23,6000 से ज्यादा लोग संक्रमित है 34,000 लोग अपनी जान गवा चुके हैं.

इटली
इटली में वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 22 लाख 3000 से ज्यादा है.इटली में 31, 610 लोगों की मौत हो चुकी है.

फ्रांस
फ्रांस में 1 लाख 79 हजार लोग संक्रमित हुए हैं 27,529 लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं.

भारत
इस लिस्ट में भारत की बात करें तो भारत वायरस के मरीजों की संख्या में 216 देशों में से 11वें नंबर पर पहुंच चुका है. ऐसा कहा जा रहा है कि जून जुलाई के अंत तक वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या कई गुना बढ़ भी सकती है. भारत में 85,940 केस क्रोना वायरस के पाए गए हैं जिसमें 2300 से ज्यादा लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं.

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस बात को साफ तौर पर कह दिया है कि इस वायरस को अपनी जिंदगी का अब एक अंग ही मान कर चलना पड़ेगा.क्योंकि इस वायरस को पूरी तरह से नियंत्रण करने में कुछ साल जरूर लग सकते हैं. अभी इस वायरस का प्रकोप कुछ समय तक और ज्यादा देखने को मिल सकता है इसलिए यह आंकड़े कब बढ़ जाए कोई नहीं जानता.
Loading image...
0 Comments