Others

फ्लिपकार्ट और अमेज़न से सस्ते प्रोडक्ट ख...

image

| Updated on February 1, 2024 | others

फ्लिपकार्ट और अमेज़न से सस्ते प्रोडक्ट खरीदने की क्या ट्रिक है?

1 Answers
168 views
logo

@abhishekgaur6728 | Posted on February 1, 2024

भारत में दो सबसे बड़े ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म की बात करें तो फ्लिपकार्ट और अमेज़न का नाम सबसे पहले ध्यान में आता है। इन शॉपिंग साइट्स पर कम कीमत पर भी प्रोडक्ट को खरीदा जा सकता है। आइये जानते है कुछ ट्रिक्स

फ्लिपकार्ट और अमेज़न से सस्ते प्रोडक्ट खरीदने की ट्रिक:

1. अक्सर त्योहारो के आसपास फ्लिपकार्ट और अमेज़न सेल का आयोजन करते है जिसमें वे विभिन्न प्रोडोक्ट्स पर भारी छूट देते है। इसलिए हर साल आने वाली इन सेलो का इंतजार करके आप कम कीमत पर अपना प्रोडेक्ट खरीद सकते है।

2. आप प्राइस ट्रैक करके भी किसी प्रोडेक्ट की कीमत में होने वाले बदलावो के बारें में जान सकते है। इसके लिए आपको किसी वेबसाइट या ऐप की सहायता लेनी पड़ेगी। प्राइस ट्रैकर का इस्तेमाल करके आप प्रोडेक्ट को कम कीमत पर खरीद सकते है।

3. सस्ता प्रोडेक्ट खरीदने के लिए आप फ्लिपकार्ट और अमेज़न के अलावा आप अन्य कंपनियों की वेबसाइट पर जाकर जो आपको प्रोडेक्ट खरीदना है उसकी कीमत देख सकते है जो कम या ज्यादा हो सकती है। आप ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रोडक्ट की कीमत देखना ना भूले।

4. जब आप फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर ऑनलाइन शॉपिंग करते है तो आपको प्रोडेक्ट खरीदते समय विभिन्न बैंको के ऑफर देखने को मिलेगे। जिसके तहत आपको खरीदारी करते समय अतिरिक्त छूट मिलती है। इसलिए आपको इन ऑफर्स की जानकारी जरूर रखनी चाहिए।

5. आप इन दोनो शॉपिंग साइट पर कूपन का प्रयोग करके भी प्रोडेक्ट पर छूट का लाभ ले सकते है। इस प्रकार के कूपन आप विभिन्न प्रकार की वेबसाइट और ऐप्स पर पा सकते है।

Loading image...

0 Comments