एक 12 वीं पास युवक किस प्रकार की नौकरी कर सकता है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


akash chauhan

Founder and CEO | पोस्ट किया | शिक्षा


एक 12 वीं पास युवक किस प्रकार की नौकरी कर सकता है?


0
0




Choreographer---Dance-Academy | पोस्ट किया


वैसे तो आज के दौर में 12 तक की पढाई कोई बहुत ज्यादा मायने नहीं रखती है लेकिन अगर आप तेज़ व्यक्तित्व वाले इंसान है तो आप अपने बेहतर भविष्य के लिए इन ऑप्शन को अपना सकते है |


Letsdiskuss

courtesy -CareerIndia

- आप कॉल अटेंडर बन सकते है |

- आप किसी के पीए के तौर पर काम कर सकते है |

- आप अपना कोचिंग सेंटर खोल सकते है और दूसरों बच्चों को 12th तक की पढाई करवा सकते है |



1
0

Founder and CEO | पोस्ट किया


इसके लिए काफ़ी नौकरी है।मेरा एक दोस्त भी 12 पास है, और अच्छी सरकारी नौकरी कर रहा है।तो जो आपको पसंद है, उसके बारे में ढूँढ़िये और जब फॉर्म निकले तब भर दिजीये।और उसकी अच्छे से तैयारी किजये।


0
0

| पोस्ट किया


यहां पर हम आपको बताएंगे कि यदि एक युवक 12वीं पास हो जाता है तो वह आगे चलकर बहुत सी नौकरियां कर सकता है हम आपको यहां पर बताएंगे कि वह कौन-कौन सी नौकरी कर सकता है।

12वीं पास करने के बाद आप अच्छे सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं जैसे कि रेलवे,SSC,banking defense,state government आदि नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इसके अलावा आप घर पर भी रह कर खुद की ऑनलाइन की शॉप खोल सकते हैं जिसमें आप हर महीने कम से कम 10 से ₹12000 कमा सकते हैं।इसके अलावा आप किसी भी बैंक में प्राइवेट जॉब कर सकते हैं।Letsdiskuss


0
0

');