माही गिल एक्ट्रेस ने ऐसा कौन सा राज खोला...

R

| Updated on July 10, 2019 | Entertainment

माही गिल एक्ट्रेस ने ऐसा कौन सा राज खोला जिससे उनके फैंस हो गए shocked ?

1 Answers
680 views
P

@poojamishra3572 | Posted on July 10, 2019

इन दिनों बॉलीवुड में हर खबर को बढ़ा चढ़ा कर बड़ा बना कर दिखाया जाता है ऐसे में इस बात का मतलब गलत नहीं होता की कही न कही आज भी बॉलीवुड भी पुरानी सोच से जकड़ा हुआ है | जी हाँ हम बात कर रहे है देव डी' और 'साहेब बीवी और गैंगस्टर' सीरीज में नजर आ चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस माही गिल की जिन्होनें अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चौंकाने वाला राज खोला है |


Loading image...

courtesy -Mid-Day


हाल ही में माही गिल अपने एक इंटरव्यू में बताया है कि उनकी एक तीन साल की बेटी है और उसका नाम वेरोनिका है, इस अगस्त में उनकी बिटिया तीन साल की होने वाली है | नवभारत टाइम्स को दिए एक साक्षात्कार के हवाले से मीडिया में माही गिल को लेकर ये खबर चल रही है | इतना ही नहीं बल्कि माही गिल ने यह भी माना है कि उन्होंने अभी शादी नहीं की है, और वे रिलेशनशिप में हैं |माही गिल ने अपनी बेटी को लेकर कहा, 'मैं गर्व से कह सकती हूं कि मैं एक बेटी की मां हूं. हालांकि मैंने अभी तक शादी नहीं की है और जब मैं चाहूंगी शादी कर लूंगी | इस साल अगस्त में मेरी बेटी तीन साल की हो जाएगी |



इस पूरे scene से ये सामने आता है की हम अभी भी अपनी old controversial सोच से ऊपर नहीं उठ पा रहे है जिसके हिसाब से एक लड़की अगर unmarried या single mother है तो वो एक Gossip का subject बन जाती है |


खबरों में ये भी mention किया जा रहा है की Mahie Gill के fans उनके इस खुलासे से काफी "shocked " हैं|
सोचने वाली बात ये है की fans को किस बात की हैरानी है? इस बात की के एक महिला शादी शुदा ना होने के बावजूद एक माँ है? या इस बात की के उसको ये सब बेझिझक discuss करने में कोई problem नहीं है?



जो भी हो, एक बात बिलकुल साफ़ है, Mahie Gill का bold character उनके fans और यहाँ तक की media को भी सिर्फ big screen पर ही रास आता है| Real Life में उनसे सभी को वही expectations है जो Stereotypical Indian Society को सभी महिलाओं से होती है |

Bollywood हमें कुछ भी दिखाता हो, असल में हम वही अटके है जहा सालों पहले थे| आज भी महिलाएं independent होने के बावजूद society की सोच की गुलाम है| उनका एक bold step उनकी ओर हज़ारों उंगलियां उठने का reason बन जाता है |



हम जानते है की इन सब बातों का Mahie Gill को कोई फर्क नहीं पड़ेगा| But इस new का negative portrayal society में इस conventional सोच को बढ़ावा ज़रूर देगा, जिस से आम महिलाये ऐसा कुछ भी करने से दूर रहना ही पसंद करेंगी|


0 Comments