नवजोत सिंह सिद्धू का पीएम मोदी पर कौन सा...

B

| Updated on May 1, 2019 | News-Current-Topics

नवजोत सिंह सिद्धू का पीएम मोदी पर कौन सा नया हमला ?

1 Answers
786 views
K

@kandarpdave1975 | Posted on May 1, 2019

हमारे देश में चुनाव के प्रचार के दौरान अन्य पार्टी के नेता पर अपने प्रवचन से हमला बोलना कोई नई बात नहीं है। ज्यादातर नेता इस वक्त अपना आपा खो देते है और कुछ भी बोलना शुरू कर देते है। इस का ताजा उदाहरण है नवजोत सिंह सिद्धू का भोपाल की एक रैली के दौरान दिया गया प्रवचन। इस रैली में वैसे तो काफी बड़े नेता शामिल थे, जब सिद्धू की प्रवचन की बारी आई तो उन्होंने ज्यादातर वक्त सिर्फ नरेंद्र मोदी को कोसने में ही निकाला। वैसे काफी कुछ उन्होंने कहा वो सच है पर उस को बोलनेकी एक मर्यादा होती है जो की कांग्रेस के यह नेताजी भूल गए। उन्होंने ने मोदी को न सिर्फ भगौड़ा और भ्रष्टाचारियों को भगानेवाला बताया पर चायवाला और जवानो के नाम पर राजनीती करनेवाला तक बता दिया।

Loading image... सौजन्य: जागरण


अपने प्रवचनों के कारण हंमेशा सुर्ख़ियों में रहनेवाले सिद्धू ने मोदी को इस भाषण में काफी खरी खोटी सुनाई जीसको लेकर राजनीति में फिर से एकबार गर्माहट आ गई है। उन्होंने मोदी की मिमिक्री भी की और उनके अंदाज में प्रवचन देकर चौकीदार चोर है का नारा भी लगाया। नवजोत सिंह सिद्धू के इस प्रवचन को लेकर भाजपा की और से शिवराज चौहान ने जवाब देते हुए कहा की सिद्धू के बैटिंग के दिन पुरे हो गए है। जमशेदपुर की एक और रैली में सिद्धू ने बोलै की आप का एक वोट आप के बच्चो को चौकीदार बना सकता है इसलिए सोच समाज के वोट डालना। सिद्धू के ऐसे हमले से भाजपा में काफी निराशा छाई हुई है।
https://abpnews.abplive.in/videos/ek-galat-vote-apke-bachcho-ko-chowkidar-bana-dega-sidhu-1118570


0 Comments