लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को अब कौन सा न...

B

| Updated on March 18, 2019 | News-Current-Topics

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को अब कौन सा नया झटका लगा ?

1 Answers
1,300 views
K

@kandarpdave1975 | Posted on March 18, 2019

लोकसभा चुनाव आते ही दलबदल करने का जैसे मौसम आ गया है। कुछ लोग भाजपा को छोड़ के कांग्रेस में शामिल हो रहे है तो कुछ लोग कांग्रेस को छोड़ के भाजपा की और रुख कर रहे है। वैसे पिछले कुछ सालो में भाजपा ने काफी सारे ऐसे लोगो को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया है जो की कांग्रेस से है।

Loading image... सौजन्य: सोशल न्यूज़


इन नामो में एक और नया नाम जुड़ गया है टॉम वेडक्कन का जो की कांग्रेस के केरल के प्रवक्ता रह चुके है और सोनिया गाँधी के करीबी भी माने जाते है। चुनावी निष्णातो के अनुसार कांग्रेस को यह बहुत बड़ा झटका लगा है की उनकी शीर्ष नेतागीरी में से एक नेता भाजपा में शामिल हो गए है।

टॉम वेडक्कन के अनुसार वो पिछले 20 साल से कांग्रेस में है और योग्य नेतागीरी का अभाव और कांग्रेस के सर्जिकल स्ट्राइक पर राजनीति के वजह से दुखी हो कर उन्होंने भाजपा में शामिल होना उचित माना है। उधर कांग्रेस के अनुसार टॉम वेडक्कन के इस कदम से उसे कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ता और वो कभी कोई बड़े निर्णय लेने में शामिल थे ही नहीं। अब इस दावे में कितनी सच्चाई है यह तो 2019 के चुनाव का नतीजा आने पर ही पता चलेगा पर यह बात तय है की अब भाजपा का कांग्रेसीकरण हो चुका है।


0 Comments