दीपावली की मिठाई खरीदते समय हमें कुछ सावधानियाँ जरूर बरतनी चाहिए -
•दीपावली की मिठाई खरीदने के लिए बाजार जाते है तो हमें बहुत सी मिठाईयों के ऊपर कलर चढ़ा हुआ दिखाई देता है और दिखने मे खूबसूरत लगती है और हम कलरफूल मिठाई को खरीद लेते है इनको खरीदने और खाने से बचना चाहिए क्योकि ये कलरफूल मिठाई सेहत के लिए बहुत ही हानिकारक होती है। कलरफूल मिठाई खाने से एलर्जी,किडनी मे समस्या, सांस लेने मे दिक्कत होने लगती है इसलिए कलरफूल मिठाईयों को बिल्कुल ना खाये।Loading image...