Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


komal Solanki

Blogger | पोस्ट किया |


धनिया या पुदीना की चटनी बनाते समय उसका रंग हरा ही रहे उसके लिए क्या करना चाहिए?


27
0




| पोस्ट किया


धनिया और पुदीना की चटनी बनाते समय उसका रंग हरा ही रहे उसके लिए सबसे पहले हम पुदीने की पत्तियां पीस्त ले और इसके बाद हम साथ में ही धनियाँ की हरी पत्ती को भी पीस लें अब इसमें हरी मिर्च अदरक का पेस्ट जीरा नमक भी साथ में डाल लेते है। और साथ मे ही दही भी डाल लेते सभी सामग्रियों को एक बारीक पेस्ट में पीस लेंते है और इन सब को साथ मे मिला के रखने मे धनिया और पुदीना का रंग हरा ही रहता है.।Letsdiskuss


15
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया


धनिया और पुदीना की चटनी बनाने के लिए पुदीना की कुछ पत्तियों को मशीन मे पीस ले उसके बाद धनिये की पत्तियों को भी पीस ले फिर अपने स्वाद के अनुसार उसमे कुछ मसाले डाले जैसे अदरक जीरा मिर्चा लहसुन इत्यादि । और 1बड़ा साइज प्याज़ 1 से 2 चम्मच नींबू का रस मिला ले क्योंकि यह चटनी के रंग को हरा बनाए रखने में मदद करता है! इस तरह हमारी चटनी तैयार हो जाती है!Letsdiskuss


13
0

| पोस्ट किया


यदि आप धनिया पुदीने की चटनी बनाना चाहते हैं और आप चाहते हैं कि इस का रंग हरा ही बना रहे थे इसके लिए आपको क्या करना चाहिए चलिए हम आपको बताते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले धनिया की कुछ पत्ती लेना है और कुछ पत्ती पुदीने की लेना और मिक्सी में डालकर पीस लेना है इसके बाद उसमें अदरक, मिर्ची,लहसुन, स्वादानुसार नमक और इसमें थोड़ा सा जीरा मिक्स करके पीस लेना है इसके बाद इसका स्वाद बढ़ाने के लिए इसमें नींबू के 3 से 4 बुँदे डाल दें ऐसा करने से आपकी चटनी बिल्कुल हरे रंग की दिखाई देगी।

Letsdiskuss


12
0

');