Author, Blogger | पोस्ट किया |
Youtuber | पोस्ट किया
सुशांत सिंह राजपूतजितने बेहतरीन अभिनेता थें उतने ही रोचक उनके सपने भी थें। तो क्या थे वह सुशांत सिंह राजपूत के 50 सपने जिन्हें पूरा करने से पहले ही सुशांत सिंह राजपूत ने हम सबको अलविदा कह दिया।
1-हवाई जहाज उड़ाना सीखना
2- आयरन मैन थ्रीलान के लिए तैयारी करना
3-लेफ्ट हैंड से क्रिकेट खेलना सीखना
4-मोड्स कोट्स सीखना
5-बच्चों को स्पेस के बारे में सीखने मे मदद करना
6-टेनिस चैंपियन के साथ मैच खेलना
7- फोर क्लैप पुश अप करना
8- 1 हफ्ते तक अंतरिक्ष में रहना
9- ब्लू होल में जाना
10-डबलसिटर एक्सपेरिमेंट को करना है यह प्रयोग प्रकाश के गुण को समझाने के लिए होता है।
11- 1000 पेड़ लगाना
12-इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल रूम में एक रात गुजारना
13-कैलाश पर्वत पर मेडिटेशन करना
14-चैंपियन के साथ पोकर खेलना किताब लिखना
15-सर्व लैब देखने जाना
16-ध्रुवीय रोशनी को देखते हुए पेंट करना
17-नासा का वर्कशॉप अटेंड करना
18- सिक्स पैक एप्स बनाना
19-सीनॉट्स में तैराकी करना
20- नेत्रहीनों को कोडिंग सिखाना
21-ज्योतिष शास्त्र और वेदों का अध्ययन करना
22-डिज्नीलैंड देखना
23- लीगो लैब देखना
24- घोड़े को पालना
25- 10 प्रकार के डांस फॉर्म सीखना
26- फ्री एजुकेशन के लिए काम करना
26- एंड्रोमेडा गैलेक्सी को एक बड़े टेलिस्कोप से देखना और उसके बारे में जानकारी जुटाना
27- एक हफ्ता जंगल में बिताना
28- क्रिया योग करना
29- अंटार्कटिका जाना
30 महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रयास करना सकरी
31-सक्रिय ज्वालामुखी को कैमरा में कैद करना
32-कृषि सीखना
33- बच्चों को डांस सिखाना
34-दोनों हाथों से बराबर तीरंदाजी सीखना
35- रैसनिक हॉलिडे की भौतिक किताब को पूरा पढ़ना
36- पोलिनेशियन एस्ट्रोनॉमी को समझना
37- अपने सुपरहिट 50 गानों को गिटार पर बजाना सीखना
38- चैंपियंस के साथ शतरंज खेलना
39- लंबोर्गिनी खरीदना
40- वियना के सेंट स्टीफेंस कैथेड्रिल जाना
41-वाइब्रेशन और विजुअलेबल साउंड का प्रयोग करना
42-इंडियन डिफेंस फोर्स के लिए बच्चों को तैयार करना
42- स्वामी विवेकानंद पर डॉक्यूमेंट्री बनाना
43-स्टफ बोर्ट पर जाना
44-आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए काम करना
45- ट्रेन में बैठकर पूरा यूरोप घूमना
46- ब्राजील की मार्शल आर्ट और डांस फॉर्म सीखना।
47-सब बच्चों को इसरो व नासा में वर्कशॉप के लिए भेजना।
48- किताब लिखना।
49-लार्ज हेडरॉन कोलाइडर पर जाकर एक दिन बिताना.
50-नाद ब्रह्म का रियाज करना।
#sushantsinghrajput
#sushant
Sushant Singh Rajput
0 टिप्पणी