आज कल वेब सीरीज का दौर चल रहा है । ज्यादातर युवा और बच्चे इस वेब सीरीज की तरफ ही बढ़ रहें है । वहीं यह वेब सीरीज अब बोल्डनेस की सारी हदें पार कर रही है । जहां शुरू में केवल गंदे भाषा का प्रयोग होता था । वहीं अब गंदे कंटेंट पड़ने से हमारे समाज का माहौल बिगड़ रहा है ।
सबसे पहले हम बात करते है वेब सीरीज के कंटेंट के बारे में ।
Loading image...
इन सवालों के जवाब यदि हम अपने आप से ही पूछें, अपने आसपास ही ढूंढें तो ज्यादा बेहतर होगा। जिन लोगों के लिए इस तरह का कंटेंट देखना असहज होता है, वे भी एक बार इस तरह की कहानियों को समझें। यदि हाल ही की तीन बड़ी वेब सीरीज़ पर बात करें, जिनका भारत में अच्छा खास माहौल रहा तो वे थीं, नेट फ्लिक्स की ‘सेक्रेड गेम्स’, अमेज़न पर आई ‘मिर्जापुर’ और अल्ट बालाजी की ‘अपहरण’। इन तीनों में ही एक चीज जो कॉमन थी, वह थी सेक्स। अब सेक्स के बिना भी क्या इसकी कहानी लिखी जा सकती थी? यदि जवाब ढूंढने जाएंगे तो मिलेगा नहीं। वहीं आज के समय के लोगों को इस तरह का कंटेंट पसंद आ रहा है ।
Loading image...
वहीं अगर बच्चों के ऊपर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बात करें तो । यह वेब सीरीज बच्चों के लाइफ में बहुत सी चीजों को बदल रहा है । जिसमें वह लोगों का सम्मान करना , अपनी संस्कृति , आचरण , सभ्यता सब भूलता जा रहा है । जो भारत जैसे गौरवशाली देश के लिए बड़ा ही दुर्भाग्य की बात हो सकता है । इन वेब सीरीज के जरिए बहुत से गंदे हरकत को सिख जा रहें । हमें अपने बच्चों को अभी खास कर 12-16 साल वालों को गंदे वेब सीरीज देखने से बचाना चाहिए ।