| पोस्ट किया |
Optician | पोस्ट किया
एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में महीने में 20 करोड़ से ज्यादा user whats app पर active होते हैं | पहले साधारण text message था, लोग सिर्फ text message करते थे | उसके बाद Facebook आया, जिसकी सहायता से लोग अपने उन दोस्तों को search कर सकते थे, जिनसे वो सालों पहले दूर हो चुके थे | उसके बाद Whats app आया ये Facebook से भी ज्यादा आसान, इसमें लोग sms के साथ साथ image और video भेज सकते हैं, और यहाँ तक की live video call कर के किसी से सीधा बात कर सकते हैं |
0 टिप्पणी
Student (Delhi University) | पोस्ट किया
Train live status whatsapp पर आना एक अच्छी तकनीक है परन्तु मेरे विचार इसपर कुछ अलग हैं | मुझे लगता है कि whatsapp द्वारा यह फीचर Whatsapp पर लाना सही नहीं है | हम Whatsapp message भजने के लिए चलाते है न्यूज़ या updates पाने के लिए नहीं | ऐसा लग रहा है जैसे कुछ दिनों में whatsapp एक शॉपिंग साईट भी खोल लेगा और उसके कुछ दिनों बाद cab service भी | कभी कभी कभी तो ऐसा लगता है कि App बनाई किसी कारण से जाती है और उसे बना कुछ और दिया जाता है |
यह भी देखें - Whatsapp में अब कौन सा नया feature आया हैं ?
0 टिप्पणी