जैसा कि फरवरी का महीना प्यार करने वालों के नाम होता है | जहाँ 7 फरवरी से 14 फरवरी तक वैलेंटाइन डे का सफ़र चलता है | आज "Rose Day " है यानि की गुलाबों का दिन | आज के दिन तो गुलाबों की कीमत 4 गुना बढ़ जाती है | फिर भी लोग रोज डे मानते हैं | हमारे बॉलीवुड में कई ऐसे गीत हैं, जो फूलों पर आधरित है |
जैसा कि सभी जानते हैं फूलों में सबसे खूबसूरत फूल गुलाब होता है | गुलाब किसी भी रंग का हो वो सभी को बहुत पसंद आता है | आज के दिन के लिए कुछ बेहतरीन songs के बारें में आपको बताते हैं |
-गीत - "फूल तुम्हे भेजा है खत में"
फिल्म- सरस्वतीचंद्र (1968)
- गीत - फूल मांगू ना बहार मांगू
फिल्म- राजा (1995)
- गीत - फूलों की रानी बहारों की मलिका
फिल्म- आरजू (1965)
- गीत - बहारों फूल बरसाओ मेरा महबूब आया है
फिल्म- सूरज (1965)
- गीत - मैंने कहा फूलों से हंसो तो खिलखिला के हंस दिए