Student | पोस्ट किया | शिक्षा
Student | पोस्ट किया
दिल्ली में गुलाम वंश के द्वारा सल्तनत काल की स्थापना की गई थी। सन 1206 में सबसे पहले कुतुबुद्दीन ऐबक द्वारा गुलाम वंश की स्थापना की गई। गुलाम वंश के अंतर्गत सभी तुर्क मुसलमान शासक बने। इन शासकों के क्रम में कुतुबुद्दीन ऐबक, इल्तुतमिश, रजिया सुल्तान व गियासुद्दीन बलबन मुख्य शासक के रूप में उभरे। गुलाम वंश 1206 में प्रारंभ हुआ और 1290 में अंतिम शासक क्यूमर्स की मृत्यु के बाद इस वंश का खात्मा जलालुद्दीन खिलजी के द्वारा कर दिया गया और खिलजी वंश की स्थापना कर दी गई।
0 टिप्पणी