Food / Cooking

रोटी किस गैस की वजह से फूलती है?

image

| Updated on August 16, 2023 | food-cooking

रोटी किस गैस की वजह से फूलती है?

4 Answers
6,289 views
S

@setukushwaha4049 | Posted on March 31, 2022

बहुत से ऐसे लोग है जिनको यह नहीं पता होता है कि किस गैस की वजह से रोटी फूलती है। ज़ब हम आटे को गूथते है, तो,गीले आटे मे कार्बन ड्राईअक्साइड गैस होती है तथा ज़ब हम रोटी को बेलते है फिर उसको तवे मे डालकर दोनों साइड पलटा कर सेकते है तो हमारी रोटी फूलने लगती है क्योंकि रोटी मे कार्बन ड्राईअक्साइड गैस की वजह से फूलती है। क्योंकि रोटी दोनों तरफ से फूल जाती है, तो उसमे भरी कार्बन ड्राईअक्साइड

गैस बाहर निकलने लगती है।Loading image...

0 Comments
logo

@komalsolanki9433 | Posted on March 31, 2022

रोटी के फूलने की वजह कार्बन डाय ऑक्साइड गैस होती हैं। जब हम आटे मे पानी डाल कर गुनधते है तो उसमे प्रोटिन की परत बन जाती है जिसे हम ग्लूटेन कहते है। ग्लूटेन अपने अंदर कार्बनडाय ऑक्साइड को सोख लेता है। इसलिए गेहूं के आटे की रोटी ज्यदा फूलती है बजाय जौ, बाजरा और मक्के के। गेहूं मे अधिक मात्रा में ग्लूटेन होता है जो कार्बन डाय ऑक्साइड को बाहर निकलने से रोकता है। Loading image...

0 Comments
logo

@rinkipandey9448 | Posted on April 4, 2022

तवे पर से करते समय रोटी किस गैस की वजह से फूल जाती है तो आपको बता दें कि जब हम आटे को सानते है इसमें पानी मिलाते हैं तो आप जानते हैं कि आटा में गुलेटीन नाम का प्रोटीन होता है जो इस पानी और हवा के कारण अपने में कार्बन डाइऑक्साइड को सोख लेता है और जब आटे लोई को बेलकर तवे पर सेकी जाती है तो इसमें से कार्बन डाइऑक्साइड गैस बाहर निकलती है, जिस कारण से यह दोनों परत रोटी की ऊपर उठ जाती है, जिसे हम रोटी का फूलना कहते हैं।

Loading image...

0 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on August 13, 2023


दोस्तों अपने अपने घर में रोटी बनते तो जरूर देखी होगी और रोटी को फुलते हुए भी जरूर देखी होगी पर क्या आप जानते हैं कि रोटी किस गैस की वजह से फूलती है यदि नहीं जानते हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं रोटी कार्बन डाइऑक्साइड गैस की वजह से फूलती है। जब हम आटे में पानी मिलाकर गूथते हैं तो कार्बन डाइऑक्साइड के कारण आटा फूल जाता है और फिर जब हम रोटी को तवे में सेकते हैं तो कार्बन डाइऑक्साइड बाहर निकालने की कोशिश करती है। और रोटी की ऊपरी परत फूलने लगती है ।

Loading image...

0 Comments