बहुत से ऐसे लोग है जिनको यह नहीं पता होता है कि किस गैस की वजह से रोटी फूलती है। ज़ब हम आटे को गूथते है, तो,गीले आटे मे कार्बन ड्राईअक्साइड गैस होती है तथा ज़ब हम रोटी को बेलते है फिर उसको तवे मे डालकर दोनों साइड पलटा कर सेकते है तो हमारी रोटी फूलने लगती है क्योंकि रोटी मे कार्बन ड्राईअक्साइड गैस की वजह से फूलती है। क्योंकि रोटी दोनों तरफ से फूल जाती है, तो उसमे भरी कार्बन ड्राईअक्साइड
गैस बाहर निकलने लगती है।Loading image...