Others

सबसे ताकतवर खुफिया एजेंसीज कौन सी है?

| Updated on March 30, 2023 | others

सबसे ताकतवर खुफिया एजेंसीज कौन सी है?

2 Answers
696 views
P

@poojamishra3572 | Posted on March 29, 2023

दुनिया का हर देश चाहता है कि उसके नागरिक सुरक्षित रहें और उस देश की सुरक्षा से जुड़े दस्तावेज और गुप्त जानकारियां सुरक्षित बनी रहे। इसी वजह से सभी देश अपने यहाँ खुफिया एजेंसी को स्थापित करती है | इसलिए आज आपको सबसे ताकतवर खुफिया एजेंसीज के बारें में बताएँगे |
Loading image... (courtesy-englishlive)
1.आईएसआई (इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस) –
पाकिस्तानी इंटेलिजेंस एजेंसी आईएसआई (ISI) दुनिया की खुफिया एजेंसीज में पहला स्थान रखती है। 1948 में स्थापित हुयी इस एजेंसी को अमेरिकी मीडिया क्राइम न्यूज ने दुनिया की सबसे ताकतवर और बेहतरीन खुफिया एजेंसी में से एक माना है।
2. सीआईए, अमेरिका –
अमेरिका की खुफिया एजेंसी सीआईए (सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी) हमेशा चर्चा में बनी रहती है। 1947 में बनी सीआईए का मुख्यालय वाशिंगटन के पास वर्जीनिया में है। चार हिस्सों में बंटी हुयी ये एजेंसी साइबर क्राइम, आतंकवाद रोकने और देश की सुरक्षा के लिए काम करती है और यह भी सबसे बेहतरीन खुफिया एजेंसीज में से एक मानी जाती है |
3. MI6, यूके –
यूनाइटेड किंगडम की खुफिया एजेंसी MI6 (मिलिट्री इंटेलिजेंस सेक्शन-6 ) है। ये एजेंसी दुनिया की सबसे पुरानी और जानी मानी एजेंसीज में से एक है। इसकी स्थापना 1909 में हुयी थी।
4. एफएसबी, रूस –
फेडरल सिक्योरिटी सर्विस (FSB) रूस की खुफिया एजेंसी है जिसकी स्थापना 1995 में हुयी। इसका मुख्यालय मास्को में है। देश की सुरक्षा से जुड़े ख़ुफ़िया मामलों पर नज़र रखने के अलावा ये एजेंसी बॉर्डर से जुड़े मसलों पर भी अपनी पैनी नज़र बनाए रखती है।
5. बीएनडी, जर्मनी –
BND जर्मनी की ख़ुफ़िया एजेंसी है जिसका गठन 1956 में किया गया था। इसका मुख्यालय म्यूनिख के पास पुलाच में हैं और इस एजेंसी को आधुनिक तकनीकों से लैस दुनिया की बेहतरीन खुफिया एजेंसी माना जाता है।
6. RAW, भारत –
रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) भारत की खुफिया एजेंसी है। इसकी स्थापना 1968 में की गयी थी और इसका मुख्यालय नयी दिल्ली में है। ये एजेंसी विदेशी मामलों, अपराधियों और आतंकियों के बारे में सारी जानकारी रखती है और इस एजेंसी ने आईबी (इंटेलिजेंस ब्यूरो) के साथ मिलकर देश की सुरक्षा पर खतरा बनने वाले कई आतंकी हमलों को नाकाम किया है। यह भी कई अव्वल जानी मानी ख़ुफ़िया एजेंसियों में से एक है |



0 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on December 30, 2022

दोस्तों आज इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं सबसे ताकतवर खुफिया एजेंसी की कौन सी है। सबसे ताकतवर खुफिया एजेंसी आर एंड एडब्ल्यू खुफिया एजेंसी है जिसकी स्थापना 1968 में हुई थी किसी भी देश की सुरक्षा के लिए खुफिया एजेंसी अहम भूमिका अदा करती है फिर चाहे आंतरिक सुरक्षा के लिए हो या फिर बॉर्डर की सुरक्षा के लिए हो। लगभग सभी देशों की सुरक्षा के लिए खुफिया एजेंसी होती हैं। इन खुफिया एजेंसी का काम अपने देश में होने वाले खतरे को रोकना होता है।

Loading image...

0 Comments