आज हम आपको यहां पर बताएंगे कि भारत में ऐसी कौन सी जगह है जहां सबसे ज्यादा लोग घूमने जाते हैं। तो चलिए जानते हैं भारत के उन खास जगहों के बारे में। भारत में घूमने के लिए सबसे खास जगह है पंजाब जिसे पांच नदियों के नाम से भी जाना जाता है यहां हर वर्ष काफी तादाद में लोग घूमने के लिए आते हैं क्योंकि यहां पर ही अनेक प्रकार के धार्मिक स्थल है। जिस वजह से पंजाब प्रसिद्ध है। पंजाब के अलावा आप गोवा घूमने जा सकते हैं क्योंकि गोवा भारत के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल में से एक है।Loading image...
भारत में ऐसी कौन सी जगह है जहां सबसे ज्यादा लोग घूमने जाते हैं?
2 Answers
358 views
मैं आज आपको यहां पर बताऊंगी फिर भारत में ऐसी कौन सी जगह है जहां सबसे ज्यादा लोग घूमने जाते हैं तो चलिए जानते हैं भारत के उन खास जगहों को -
तमिलनाडु : तमिलनाडु में भारत और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक दोनों द्वारा पर्यटन स्तनों का सबसे अधिक दौरा किया जाता है।यह एक उल्लेखनीय राज्य है जिससे आध्यात्मिक स्थानों के अच्छी संख्या है राज्य भारत में नीलगिरी माउंटेन रेलवे, चेन्नई,उटी, कोडाईकनाल और ऐरकार्ड पहाड़ी स्टेशनों, जैव विविधता हॉटस्पॉट के साथ भारत में सबसे लोकप्रियता चिकित्सा पर्यटन गतव्य है। तमिलनाडु पर्यटन के लिए चोल मंदिर,महाबलीपुरम थांजापुर में बृहदेश्वर मंदिर, रामनाथ स्वामी मंदिर, अरुणाचलेश्वर मंदिर आदि प्रसिद्ध है।
Loading image...
और पढ़े- भारत में घूमने जाने के लिए कौन-कौन से waterfalls हैं ?
2 Comments