KKR टीम का कौन सा प्लेयर अब बॉलीवुड में ...

R

Ram kumar

| Updated on May 6, 2019 | Entertainment

KKR टीम का कौन सा प्लेयर अब बॉलीवुड में नज़र आ सकता है ?

1 Answers
726 views

@shyamakashyapa1923 | Posted on May 6, 2019

क्रिकेट और बॉलीवुड इन दोनों का तो मानो रिश्ता पुराना हो गया है | बॉलीवुड को तो बस ऐसा समझा है जैसे चाय कि दूकान | आज कल के समय में बॉलीवुड में एंट्री के लिए 2 चीज़ों को जरूरत है , एक तो आपके पास पैसा हो और दूसरा आपकी कोई सोर्स लिंक अच्छी है | बस यही 2 चीज़ आपको बॉलीवुड में एंट्री करवा सकती है | बाकी फिल्म चले न चले क्या फर्क , बॉलवुड तो बनता ही जा रहा है कूड़ा घर डालों जितना कूड़ा डालना है |

Article image (Courtesy : News18 )

ऐसे कई क्रिकेटर रहे हैं, जो अपने खेल के प्रदर्शन के साथ-साथ पर्दे पर भी दिखाई दिए हैं बेशक फिल्म हिट न रही हो | अब KKR का यही प्लेयर देख लीजिये जो बहुत जल्दी बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहा है।

आंद्रे रसेल जो कि IPL 2019 में कोलकाता टीम के साथ रहें और उन्हें दुनिया का सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर माना जाता है | आंद्रे रसेल ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की और इस बात की जानकारी दी है कि वह बहुत जल्दी ही बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं।

Article image (Courtesy : NDTV Sports )

रसेल ने अपनी तस्वीर के साथ एक कैप्शन में यह बताया कि उन्होंने "पलाश" के लिए एक हिंदी गाना रिकॉर्ड किया जिसकी रिकॉर्डिंग 5 मई सुबह 5 बजे हुई । यह रसेल का पहला सिंगल बॉलीवुड डेब्यू है। बहुत जल्द ही यह गाना यह रिलीज होगा।

इस बात को संगीतकार "पलाश" ने भी अपनी तस्वीर शेयर कर के और कैप्शन लिख कर रसेल के फेन्स को इस बात की जानकारी दी है कि "आंद्रे रसेल" की आवाज में हिंदी गाना रिकॉर्ड किया।

Article image (Courtesy : Hindi News )

0 Comments