न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच की सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम ने कुछ बदलाव किये है | श्रीलंका की टीम में 1 खिलाड़ी को शामिल किया गया | एक ख़बर के चलते यह पता चला है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज़ में सदीरा समरविक्रमा को शामिल किया | आपको बता दें कि पूर्व कप्तान न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन एंजेलो मैथ्यूज घायल हो गए जिनके बदले में समरविक्रमा को उनकी जगह स्क्वाड में शामिल किया गया।
घायल होने के बाद भी मैथ्यूज ने खेलना चाहा परन्तु दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते समय उन्हें हैमस्ट्रिंग की परेशानी हो गई जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा और इस कारण वह आखिरी दिन बल्लेबाजी करने भी नहीं पाए | जब मैथ्यूज के स्कैन की रिपोर्ट आने के बाद बोर्ड ने फैसला किया कि उन्हें इस सीरीज़ से हटाकर आराम देना चाहिए, क्योकि उन्हें आराम की जरूरत है |
श्रीलंका वनडे टीम :-
लसिथ मलिंगा (कप्तान), निरोशन डिकवेला, दानुष्का गुणाथिलाका, दिनेश चांदीमल, असेला गुणारत्ने, कुसल मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा, थिसारा परेरा, दसुन शनाका, सिकूगे प्रसन्ना, दुशमन्ना, डुसेम ,कुसल परेरा, नुवान प्रदीप, लाहिरु कुमारा, सदीरा समरविक्रमा,लक्षण संदकन,
अब देखना ये है , कि श्रीलंका टीम का यह फैसला कितना सही होता है |

(Courtesy : NDTV Sports )