कौन से छोटे पर्दे की स्टार जोड़ी शादी के ...

J

| Updated on February 10, 2019 | Entertainment

कौन से छोटे पर्दे की स्टार जोड़ी शादी के 8 साल बाद तलाक ले रही हैं ?

1 Answers
740 views
K

@komalverma6596 | Posted on February 10, 2019

छोटे परदे पर अक्सर देखा गया है की जोड़िया बनती और बिगड़ती रहती है, लेकिन अगर कोई जोड़ी शादी के 8 साल बाद तलाक़ ले ले तो शादी जैसे बंधनो से भी विश्वास उठ जाता है | जी हाँ हम बात कर रहे छोटे परदे की स्टार जोड़ी रिद्धि डोगरा और राकेश बापट की जो अपनी शादी के ठीक 8 साल बाद तलाक़ लेने जा रहे है |

Loading image...

रिद्धि डोगरा और राकेश बापट की मुलाक़ात "मर्यादा" सीरियल के सेट पर हुई थी जहाँ दोनों को प्यार हो गया और साल 2011 में दोनों ने शादी भी कर ली थी, इतना ही नहीं बल्कि यह दोनों कलाकार टीवी के उन मशहूर लव बर्ड्स में से एक माने जाते थे जिन्हे देख कर कोई भी यह सकता था कपल हो तो ऐसा वरना ना हो |

सूत्रों के मुताबिक अब रिद्धि डोगरा और राकेश बापट के रिश्ते में खटास आ गयी है, साथ ही यह भी कहा जा रहा है की दोनों एक दूसरे के साथ नहीं रह रहे है, हालांकि इस पूरे मामले पर अभी तक रिद्धि डोगरा और राकेश बापट ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है |

Loading image...

और पढ़े- छोटे पर्दे की सबसे बेस्ट जोड़ियां कौन-कौन सी हैं ?

0 Comments