Fashion enthusiast | पोस्ट किया |
Media specialist | पोस्ट किया
छोटे परदे पर अक्सर देखा गया है की जोड़िया बनती और बिगड़ती रहती है, लेकिन अगर कोई जोड़ी शादी के 8 साल बाद तलाक़ ले ले तो शादी जैसे बंधनो से भी विश्वास उठ जाता है | जी हाँ हम बात कर रहे छोटे परदे की स्टार जोड़ी रिद्धि डोगरा और राकेश बापट की जो अपनी शादी के ठीक 8 साल बाद तलाक़ लेने जा रहे है |
रिद्धि डोगरा और राकेश बापट की मुलाक़ात "मर्यादा" सीरियल के सेट पर हुई थी जहाँ दोनों को प्यार हो गया और साल 2011 में दोनों ने शादी भी कर ली थी, इतना ही नहीं बल्कि यह दोनों कलाकार टीवी के उन मशहूर लव बर्ड्स में से एक माने जाते थे जिन्हे देख कर कोई भी यह सकता था कपल हो तो ऐसा वरना ना हो |
सूत्रों के मुताबिक अब रिद्धि डोगरा और राकेश बापट के रिश्ते में खटास आ गयी है, साथ ही यह भी कहा जा रहा है की दोनों एक दूसरे के साथ नहीं रह रहे है, हालांकि इस पूरे मामले पर अभी तक रिद्धि डोगरा और राकेश बापट ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है |
0 टिप्पणी