शिवरात्रि पर महादेव की पूजा करने की लिए ...

| Updated on January 7, 2023 | News-Current-Topics

शिवरात्रि पर महादेव की पूजा करने की लिए देश के कौन से मंदिर सबसे प्रसिद्ध है ?

4 Answers
807 views
logo

@rameshkumar7346 | Posted on January 2, 2018

शिवरात्रि पर आप नीलकंठ महादेव मंदिर जा सकते है| लोगो का मानमा है कि समुद्र मंथन के दौरान जब समुद्र से विष निकल रहा था तो शिवजी ने इसी स्थान पर विश पिया था तथा विष पीने के बाद महादेव का कंठ नीला पड़ गया, इसलिए उन्हें नीलकंठ के नाम से भी भगवान शिव को जानते है|

अमांडा मंदिर यह मंदिर असम ब्रह्मपुत्रा नदी के बीचों बीच स्थित है और इस मदिर में भी शिवरात्रि वाले दिन लोगो का ताँता लग जाता है|

खजुराहो मंदिर यह मंदिर मध्य प्रदेश में स्थित है इस मंदिर में शिवरात्रि के अवसर पर मेला लगता है और लोग शिवजी की पूजा करने के बाद यहाँ नहाते भी है|

कालाहस्ती मंदिर यह मंदिर आंध्र प्रदेश में स्थित है इस मंदिर में भी शिवरात्रि के समय श्रद्धालुओ की काफी भीड़ रहती है यह मंदिर भी भगवान शिव के महत्वपूर्ण मंदिरों में से एक है|

भूतनाथ मंदिर जो की हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में स्थित है इस मंदिर में भी कभी भरी मात्रा में पर्यटक पहुँचते है|

तिलभंडेश्वर मंदिर ये मंदिर वाराणसी में है और ये मंदिर भी सबसे पुराने मंदिरों में गिना जाता है और शिवरात्रि पर इस जगह कभी भारी मात्रा में भगत दर्शन के लिए जाते है|

3 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on December 30, 2022

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि शिवरात्रि के मौके पर भगवान शिव की पूजा बहुत ही धूमधाम के साथ की जाती है यदि आप भी शिवरात्रि पर महादेव की पूजा करने के लिए देश के सबसे प्रसिद्ध मंदिर कौन से हैं जहां पर जाकर आप भगवान शिव जी की पूजा कर सकते हैं इसकी जानकारी मैं आपको इस आर्टिकल में दूंगी।

हर की पौड़ी में पूजा करने की सबसे मशहूर जगह है आप यहां पर नीलकंठ मंदिर जाकर भगवान शिवजी की पूजा कर सकते हैं।

इसके अलावा आप उज्जैन नगरी जाकर भगवान शिवजी की पूजा कर सकते हैं।Loading image...

4 Comments
logo

@preetipatel2612 | Posted on January 5, 2023

हमारे महादेव को काल का भी काल कहा जाता है। अगर कोई व्यक्ति सच्चे मन से महाकाल की आराधना करता है तो उसके सारे संकट टल जाते हैं। अगर कोई व्यक्ति सच्चे हृदय से शिवरात्रि के दिनो महाकालेश्वर मंदिर, मैं भोलेनाथ की पूजा करता है तो उसकी सारी मनोकामना पूरी होती है क्योंकि, यह मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध मंदिरों मेें से एक माना जाता है।यह महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन की सबसेे सम्माननीय मंदिरों में से एक है। जहाँ भगवान शिव का मंदिर स्थित हैैैैैै जहां हर वर्ष शिव भक्तों की भीड़ जमा होती है।Loading image...

3 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on January 6, 2023

दोस्तों शिवरात्रि हिंदुओं का एक प्रमुख त्योहार है आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि शिवरात्रि पर महादेव की पूजा करने के लिए देश में कौन से मंदिर प्रसिद्ध हैं। नीलकंठ महादेव मंदिर यह मंदिर हरिद्वार में हैं यहां शिवरात्रि में लाखों भक्त प्रभु के दर्शन के लिए आते हैं हरिद्वार एक धार्मिक तीर्थ स्थल भी है कालेश्वर मंदिर जो मध्य प्रदेश के उज्जैन में है महाकालेश्वर मंदिर 12 विश्व ज्योतिर्लिंगों में शामिल है महाशिवरात्रि का त्यौहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है भूतनाथ मंदिर और सोमनाथ मंदिर में भी शिवरात्रि का त्योहार बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है।

Loading image...

4 Comments
शिवरात्रि पर महादेव की पूजा करने की लिए देश के कौन से मंदिर सबसे प्रसिद्ध है ? - letsdiskuss