(BBA) in Sports Management | पोस्ट किया |
Marketing Manager | पोस्ट किया
शिवरात्रि पर आप नीलकंठ महादेव मंदिर जा सकते है| लोगो का मानमा है कि समुद्र मंथन के दौरान जब समुद्र से विष निकल रहा था तो शिवजी ने इसी स्थान पर विश पिया था तथा विष पीने के बाद महादेव का कंठ नीला पड़ गया, इसलिए उन्हें नीलकंठ के नाम से भी भगवान शिव को जानते है|
अमांडा मंदिर यह मंदिर असम ब्रह्मपुत्रा नदी के बीचों बीच स्थित है और इस मदिर में भी शिवरात्रि वाले दिन लोगो का ताँता लग जाता है|
खजुराहो मंदिर यह मंदिर मध्य प्रदेश में स्थित है इस मंदिर में शिवरात्रि के अवसर पर मेला लगता है और लोग शिवजी की पूजा करने के बाद यहाँ नहाते भी है|
कालाहस्ती मंदिर यह मंदिर आंध्र प्रदेश में स्थित है इस मंदिर में भी शिवरात्रि के समय श्रद्धालुओ की काफी भीड़ रहती है यह मंदिर भी भगवान शिव के महत्वपूर्ण मंदिरों में से एक है|
भूतनाथ मंदिर जो की हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में स्थित है इस मंदिर में भी कभी भरी मात्रा में पर्यटक पहुँचते है|
तिलभंडेश्वर मंदिर ये मंदिर वाराणसी में है और ये मंदिर भी सबसे पुराने मंदिरों में गिना जाता है और शिवरात्रि पर इस जगह कभी भारी मात्रा में भगत दर्शन के लिए जाते है|
0 टिप्पणी