Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


मयंक मानिक

Student-B.Tech in Mechanical Engineering,Mit Art Design and Technology University | पोस्ट किया |


मिर्ज़ा ग़ालिब के 7 सबक कौन से हैं, जिन्हें हर प्रेमी जोड़े को जानना चाहिए ?


2
0




Media specialist | पोस्ट किया


मिर्ज़ा ग़ालिब के 7 सबक जो सभी को याद रखना चाहिए, जो अपने प्यार का इज़हार करना चाहते हैं |


1 - इश्क पर जोर नहीं है ये वो आतिश 'ग़ालिब'
कि लगाए न लगे और बुझाए न बने

Letsdiskuss
2 - अर्ज़-ए-नियाज़-ए-इश्क़ के क़ाबिल नहीं रहा
जिस दिल पे नाज़ था मुझे वो दिल नहीं रहा

3 - आगे आती थी हाल-ए-दिल पे हंसी
अब किसी बात पर नहीं आती

4 - आता है दाग़-ए-हसरत-ए-दिल का शुमार याद
मुझ से मिरे गुनह का हिसाब ऐ ख़ुदा न माँग

5 - आह को चाहिए इक उम्र असर होते तक
कौन जीता है तिरी ज़ुल्फ़ के सर होते तक

6 - इश्क़ ने 'ग़ालिब' निकम्मा कर दिया
वर्ना हम भी आदमी थे काम के

7 - इश्क से तबीअत ने ज़ीस्त का मज़ा पाया
दर्द की दवा पाई दर्द-ए-बे-दवा पाया


1
0

');