अक्षय कुमार के सभी फैंस को जान कर ख़ुशी होगी की अक्षय कुमार, शाईनी आहूजा और विघा बालन स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म Bhool Bhulaiyaa के सीक्वल का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है जिसमें बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर कार्तिक आर्यन नज़र आ रहे हैं हाँ इस बात से कुछ लोगों ने अपनी निराशाजनक प्रतिक्रिया भी दी है। अक्षय की जगह कार्तिक आर्यन को देखने के बाद हर किसी के मन में सिर्फ एक ही सवाल है कि इस फिल्म में मांजुलिका का रोल कौन सी एक्ट्रेस निभाएंगी।
courtesy-DNA India
लेकिन एक और चौका देने वाली बात यह है की इस फिल्म Bhool Bhulaiyaa 2 में कार्तिक आर्यन के अपोजिट मांजुलिका के फैमस किरदार को निभाने के लिए अब तक सारा अली खान, अनन्या पांडे और जान्हवी कपूर के नामों पर कयास लगाए जा रहे हैं, और अंदाज़न कहा जा रहा है की इनमें से ही कोई दिलकश अदाकारा इस किरदार को निभाएगी |
courtesy-YouTube
हालांकि फिल्म 'लव आज कल 2' की शूटिंग के दौरान सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के बीच काफी बढ़िया कैमिस्ट्री देखने को मिल चुकी है। कुछ दिनों पहले दोनों के अफेयर की खबरें भी सामने आ रही थीं। कई मौकों में इन दोनों को एक दूसरे के साथ ही स्पॉट किया जाता है। इनकी इस खूबसूरत कैमेस्ट्री को देखते हुए हो सकता है कि दोनों Bhool Bhulaiyaa मे साथ नज़र आ सकते है |
Bhool Bhulaiyaa में विघा बालन ने मांजुलिका का रोल निभाया था। इस फिल्म में विघा ने अमी जे तुमार उर्फ मेरे ढ़ोलना सुन में क्लासिकल डांस किया था साथ ही ऐसा भी कहा जा रहा है कि श्रीदेवी की बेटी जान्हवी एक क्लासिकल ट्रेन डांसर हैं जो इस रोल को बखूबी निभा सकती हैं।
फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से अपना एक्टिंग डेब्यू करने के बाद अनन्या पांडे ने अपनी एक्टिंग से अलग पहचान बना ली है। हो सकता है कि Bhool Bhulaiyaa 2 में कार्तिक आर्यन के साथ अनन्या मुख्य भूमिका निभाएं।