Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Content writer | पोस्ट किया | खेल


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत के नुकसान के लिए कौन जिम्मेदार है?


1
0




Entrepreneur | पोस्ट किया


मुझे लगता है की दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिआ के खिलाफ भारत के इस नुकसान का जिम्मेदार किसी एक व्यक्ति को नहीं ठहराया जा सकता है बल्कि इसकी जिम्मेदारी पूरी टीम की है | न्यूज़ चैनल्स द्वारा ये दिखाना की भारत के इस नुकसान का श्रेय किसी एक खिलाड़ी को जाता है ये बिलकुल ही गलत और बेतुका है |

LetsdiskussCourtesy: BookMyShow
इस गलती के लिए पूरी भारतीय क्रिकेट टीम को इसका भुगतान करना पड़ा, हालांकि गेंदबाज़ो ने बल्लेबाज़ों की तुलना में काफी अच्छा प्रदर्शन दिया | बाकी पिचके मुक़ाबले Perth की pitch पहले दिन से भारतीय खिलाड़ियों को ज्यादा परेशान कर रही थी, और ये बात भारतीय बल्लेबाज़ों ने साबित भी कर दिया |


खेल की स्थिति हमेशा से ऑस्ट्रेलिआ के तेज़ गेंदबाज़ो के पक्ष में ही थी, अगर भारतीय टीम ने आश्विन को रखा होता तो शायद हम इस स्तिथि से लड़ने को भी तैयार होते और धोनी और रोहित की अनुपस्थिति में विराट कोहली की जरूरत थी। इसके अलावा, नाथन लियोन को ने मैच में कुल 8 विकेट लिए। और यहां तक कि वह इस बात पर सहमत हुए कि भारतीय टीम एक स्पिनर से चूक गया।

Courtesy: Cricket Country
ऑस्ट्रेलिआ के खिलाफ फर्स्ट टेस्ट मैच के पहले दिन की जीत का श्रेय भी पूरी टीम को जाता है और दूसरे दिन की हार का भी श्रेय पूरी टीम को एक साथ ही जाता है ना की किसी अकेले खिलाडी को | साथ ही खेलने के लिए अभी आगे दो टेस्ट मैच बाकी है अगर आगे कोई नुकसान होता है तो उसका भी पूरा श्रेय पूरी टीम को जाता है , और अभी हुए भारत के नुकसान ने आने वाले test matches को और रोमांचक बना देगा | अभी के परिणामो के बाद दोनों टीम काफी संतुलित दिख रही है एक दूसरे से मुक़ाबला करने के लिए |

तीसरा और आखिरी मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2018 में खेला जायेगा और आशा की जा रही है की आने वाले ये मैच काफी रोमांचक होने वाले है | खबरों की माने तो हार्दिक पंड्या भी अब टीम में शामिल होंगे यदि ऐसा होता है तो इससे भारतीय टीम को और प्रोत्साहन मिलेगा |

Translation by letsdiskuss team


0
0

Blogger | पोस्ट किया


indian ke kajor बल्लेबाजी लाइनअप


0
0

');