Entertainment / Lifestyle

3 बार राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सुरेखा स...

image

| Updated on July 24, 2021 | entertainment

3 बार राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सुरेखा सिकरी कौन है?

1 Answers
520 views
A

@ashahiremath2356 | Posted on July 24, 2021

' बालिका वधू ' आदि कई बड़े धारावाहिक तथा ' बधाई हो ' जैसे चर्चित फिल्मों की बड़ी अदाकारा ' सुरेखा सीकरी ' के 2018 में पहला पैरालाइटिक स्ट्रोक आया था। फिर कुछ दिन बाद दूसरा ब्रेन स्ट्रोक हुआ , जिस के बाद उनकी सेहद काफी खराब हो गई थी । फिर वे लंबे अरसे तक बीमार रहीं। उस के बाद उन्हें मुंबई के अस्पताल में भर्ती करवाया। वहां बताया गया कि ,उनकी स्थिति कई दिनों तक स्थिर रही। उस समय उन्हें आर्थिक मदद की ज़रूरत थी। वहां की नर्स ने बताया कि, इलाज काफी महंगा है , और मदद की ज़रूरत पड़ सकती है। उनके संग काम कर चुके एक्टर आयुष्मान खुराना ने उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ मांगी थी। फिर 16 शुक्रवार 2021 की सुबह दिल का दौरा पड़ने की वजह से वे इस दुनिया को छोड़कर चली गयीं।

Loading image...

0 Comments