लोकसभा चुनाव 2019 का आखिरी चरण का मतदान अभी बाकी है और इस बार रणभूमि बना है पश्चिम बंगाल। हाल ही में भाजपा के प्रमुख अमित शाह के रोड शो में हुई हिंसा की वारदातों ने पुरे देश का ध्यान अभी यहां के चुनाव की ओर खींच लिया है।
इन हिंसा की वारदातों के लिए सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने पूर्ण रूप से अमित शाह, मोदी और भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है। अपने एक बयान में उन्होने कहा की केंद्र की भाजपा सरकार ने पांच साल तक कुछ नहीं किया और देश की जनता को गाय और धर्म के नाम पर लड़ाते रही है। अब मोदीजी और भाजपा सेना की कार्रवाई और आतंकी घटनाओ को लेकर वोट मांग रहे है।
Loading image... सौजन्य: पत्रिका
नंदा ने यहाँ तक कहा की जर्मनी में हिटलर जब कुछ कर नहीं सका तो लोगो को राष्ट्रवाद के नाम पर भटका दिया और मोदीजी भी वही कर रहे है। पिछले पांच साल में मोदी सरकार ने प्रजा को दिए हुए किसी भी वादे को पुरा नहीं किया और इसीलिए अब उनके पास कोई मुद्दा ही नहीं बचा जिसके सहारे वो चुनाव जीत सके। इस बार इस सरकार का जाना तय है और जनता अपनी राय चुनाव में वोटिंग के जरिये जरूर दिखाएगी।