दुनिया की सबसे अय्यास रानी एलिजाबेथ बाथरी थी l रानी एलिजाबेथ बाथरी इक ऐसी रानी थी जो अय्यास भी थी और क्रूर भी थी l ये महारानी वहशी होने के साथ-साथ एक खूंखार सीरियल किलर भी रही थी। एलिजाबेथ बाथरी हंगरी साम्राज्य के एक अमीर घराने से थी। उसकी शादी फेरेंक नैडेस्डी नामक व्यक्ति से हुई थी, जोकि तुर्कों के खिलाफ युद्ध में हंगरी के राष्ट्रीय हीरो था। बताया जाता है कि एलिजाबेथ अपने पति के सामने भी लड़कियों का शिकार करती थी। दरअसल ये वहशी महारानी कुंवारी युवितों को मारकर उनके खून से नहाया करती थी। महारानी एलिजाबेथ लड़कियों को मारने के बाद भी चुप नहीं बैठती थी बल्कि उनके साथ बर्बरता और दरिंदगी करने से बाज नहीं आती थी।
Loading image...