| पोस्ट किया
दोस्तों आपने बहुत सी रानी के बारे में सुना होगा लेकिन आज इस पोस्ट में हम आपको दुनिया की सबसे अय्याश रानी के बारे में बताएंगे तो उस रानी का नाम महारानी एलिजाबेथ बाथरी था महारानी एलिजाबेथ बाथरी हंगरी राजघराने से तालुकात रखती थी। रानी को किसी ने बोला कि जवान रहने के लिए कुंवारी लड़कियों के खून से नहाने से आप हमेशा जवान रहेंगी तो वह अय्याश रानी लड़कियों के खून से नहाती थी जिससे कि वह हमेशा जवान रह सके।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
जैसे कि आज यहां पर सवाल पूछा गया है कि दुनिया की सबसे अय्याश रानी कौन थी तो चलिए मैं आपको बताती हूं क्या दुनिया की सबसे ज्यादा अय्याश रानी का नाम एलिजाबेथ बाथरी जो अय्याश भी थी और क्रूर भी थी। जैसे कि आप सभी ने दुनिया में कई सीरियल किलर की कहानी तो सुनी ही होगी या फिर देखी भी होगी जिसमें कई मासूमों की जान ले ली जाती है। इसी तरह के कांड महारानी एलिजाबेथ के थे इसलिए इनका नाम सुनते ही लोगों के मन में दहशत पैदा हो जाती है। यह महारानी कुंवारी लड़कियों को मारकर उनके खून से नहाया करती थी।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
दुनिया की सबसे अय्यास रानी एलिजाबेथ बाथरी थी l रानी एलिजाबेथ बाथरी इक ऐसी रानी थी जो अय्यास भी थी और क्रूर भी थी l ये महारानी वहशी होने के साथ-साथ एक खूंखार सीरियल किलर भी रही थी। एलिजाबेथ बाथरी हंगरी साम्राज्य के एक अमीर घराने से थी। उसकी शादी फेरेंक नैडेस्डी नामक व्यक्ति से हुई थी, जोकि तुर्कों के खिलाफ युद्ध में हंगरी के राष्ट्रीय हीरो था। बताया जाता है कि एलिजाबेथ अपने पति के सामने भी लड़कियों का शिकार करती थी। दरअसल ये वहशी महारानी कुंवारी युवितों को मारकर उनके खून से नहाया करती थी। महारानी एलिजाबेथ लड़कियों को मारने के बाद भी चुप नहीं बैठती थी बल्कि उनके साथ बर्बरता और दरिंदगी करने से बाज नहीं आती थी।
0 टिप्पणी