Entertainment / Lifestyle

विदेशी संस्कृति क्यों और कैसे हम पर हावी...

S

| Updated on March 19, 2022 | entertainment

विदेशी संस्कृति क्यों और कैसे हम पर हावी हुई?

1 Answers
549 views
logo

@rinkipandey9448 | Posted on March 17, 2022

किसी भी संस्कृति दूसरे संस्कृति पर हावी होने के तीन कारण होते हैं-

पहला कारण शिक्षा

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा जिस भाषा में दी जाती है उस भाषा की संस्कृति उस देश में हावी हो जाता है। जैसे भारतीय शिक्षा अंग्रेजी के माध्यम से दी जाने लगी है इसलिए अंग्रेजी संस्कृति हावी हो रही है।

दूसरा फिल्म और मनोरंजन

इसका प्रभाव रिवर्स होता है क्योंकि जैसा समाज होता वैसे चीन में होती है। हमारे समाज के पढ़े-लिखे लोग और हाई सोसाइटी से संबंध रखने वाले लोग अंग्रेजी भाषा और अंग्रेजी कल्चर को अपनाते हैं और फिल्म में इन्हीं के कल्चर को दिखाया जाता है और आम व्यक्ति इन्हीं के कल्चर को देखकर प्रभावित होता है।

Loading image...

तीसरा कारण है बाजार

बाजार भी समाज की रुचि को ध्यान में रखकर उसी तरह की फैशन वाली चीजें और प्रोडक्ट बेचना शुरू करता है अगर बाहरी संस्कृति को बढ़ा चढ़ा कर दिखाना विज्ञापन के माध्यम से शुरू किया जाता था कि उनका प्रोडक्ट देख सके इस तरह से किसी देश में बाहरी संस्कृति उस देश की मूल संस्कृति के ऊपर हावी हो जाता है।

0 Comments