* मध्य प्रदेश की एमपी पुलिसकेएक कॉन्स्टेबलराकेश राणा को उनकी मूंछों की वजह से उनको सस्पेंड कर दियागया है। पुलिस कांस्टेबल राकेश राणा को उनकी मूछों को कटवाने के लिए एमपी पुलिस ने एक आदेश दिया था! जिसके बावजूद उन्होंने अपनी मूछों को काटने से मना कर दिया था जिसके कारण एमपी पुलिस ने उनको सस्पेंड कर दिया है और अभी भी वह अपनी मूछों को नहीं कटवा रहे हैं!
Loading image...