दक्षिण दिशा की ओर पैर करकें नहीं सोना चाहिए,उत्तर या पूर्व दिशा की ओर पैर रखकर सोना चाहिए।इन दिशाओं में पैर रखकर सोने से लम्बी उम्र होती है, व्यक्ति का स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है इसके विपरीत यदि उत्तर या पश्चिम दिशा में पैर रखकर सोने से व्यक्ति क़े स्वास्थ्य कोकाफ़ी नुकसान हो सकता है शास्त्रों के मुताबिक दक्षिण दिशा की ओर पैर करकें सोना अपशकुन माना जाता है।
इसके अलावा दक्षिण दिशा की ओर पैर या सिर रखकर नहीं सोना चाहिए, क्योंकि मृत्यु क़े पश्चात शवो को दक्षिण दिशा की ओर रखा जाता है। यदि आप फिर भी दक्षिण दिशा की ओर सिर या पैर करकें सोते है तों आपको रात मे अच्छे से नीद नहीं आएगी, आपको रात भर सपने आएंगे, रात भर आप इधर -उधर करवटे बदलेंगे और रात मे बीच -बीच मे नीद खुल जाएगी।Loading image...
और पढ़े- घड़ी किस दिशा मे लगानी चाहिए?