आजकल ऐसा लगता हैंबॉलीवुड में सिर्फ महान हस्तियों पर आधारित फिल्में बनने लगी हैं, लेकिन इनमें से कुछ फिल्में ऐसी भीहैं जो भारत के लोगो में आक्रोश भर देती हैं, क्योंकि दर्शको का मानना हैं की आज भी कई ऐसे मुद्दे हैं जिससे उनकी भावनाओ को ठेश पहुंच सकती हैं| हाल ही में पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह पर बनी फिल्म "The accidental prime minister " के रिलीज़ होते ही बवाल मच गया था , यहाँ तक की कई लोगो का मानना था की यह फिल्म रिलीज़ नहीं होनी चाहिए|
Loading image... (courtesy -inhnews )
अब बॉलीवुड में फिल्म 'द गांधी मर्डर' को ले कर भी कई हद तक ये कहा जा रहा हैं की यह फिल्म भारत में रिलीज़ नहीं होनी चाहिए, यह फिल्म भारत में 30 जनवरी को रिलीज़ की जाने वाली थी लेकिन फिलहाल इस फिल्म की रिलीज़ पर अब रोक लगा दी गयी हैं|