Smriti Mandhana ने न्यूजीलैंड की Sophie Devine के पिछले रिकॉर्ड को तोड़कर 1 9 गेंदों में नाबाद 52 रन बनाये। Sophie Devine ने 2015 में Loughboroug के लिए 21 गेंदों में 42 रन बनाए लेकिन उनकी टीम को जीत नहीं मिली। Smriti Mandhana ने अपनी टीम के लिए कुल 85/2 रन बनाये।
England's premier women's domestic T20 tournament में खेलने वाला पहली भारतीय Smriti Mandhana है। उनकी उपलब्धि सराहना करने योग्य है क्योंकि उन्होंने इस मैच में जो पारी खेली वह काबिल ऐ तारीफ़ थी परन्तु वर्षा के कारण मैच छह ओवर बाद ही रुक गया |
Loading image...