Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


manish singh

phd student Allahabad university | पोस्ट किया |


100 साल में क्या होगा?


2
0




| पोस्ट किया


इस लेख में पूछा गया है कि 100 साल में क्या होगा तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि हमारे वैज्ञानिकों का मानना है कि भविष्य में हमारे धरती में ऑक्सीजन की मात्रा बहुत ही कम हो जाएगी जिसकी वजह से पृथ्वी में बहुत से जीव जंतुओं की मृत्यु हो जाएगी। कुछ ही दिनों पहले जापान और अमेरिका के एक वैज्ञानिक ने रिसर्च के माध्यम से बताया है कि जैसे-जैसे ऑक्सीजन की कमी होगी वैसे ही सूरज की उम्र ढलती जाएगी और सूरज की गर्मी उतनी अधिक बढ़ती जाएगी जिससे सूरज और अधिक गर्म होता जाएगा। जिसका असर धरती पर पड़ेगा अधिक गर्म होने के कारण धरती से CO2 की मात्रा कम होती जाएगी जिसकी वजह से पेड़ पौधे धीरे-धीरे करके धरती से नष्ट हो जाएंगे। यही कारण है कि 100 साल के बाद पृथ्वी बहुत बदल जाएगी।Letsdiskuss


1
0

| पोस्ट किया


100 साल में क्या होगा दिलचस्प है यह जानना 100 साल में अगर कोई विश्व युद्ध नहीं हुआ तो मानवता बहुत तेजी से आगे बढ़ेगी। ब्रह्मांड के दूर अनंत तक के किसी एक ग्रह पर जीवन मिलने की उम्मीद बढ़ जाएगी और लोग इस दिशा में प्रयास करना अगले 50 साल में शुरू कर देंगे और 100 साल में तो बहुत सारे ऐसे ग्रह मिल जाएंगे जहां पर जीवन की शुरुआत होगी। जाहिर सी बात है कि इन की ग्रहों में बहुत से संसाधन होंगे और इस तरह से इन संसाधनों का प्रयोग मानव भलाई के लिए होगा। 100 साल में जाति धर्म की लड़ाई खत्म हो जाएगी। 100 साल में इंसान शांति फ्री हो जाएगा। क्योंकि विज्ञान बहुत तरक्की कर चुका होगा और लोग हर बाजी ज्ञान के तर्क और ब्रह्मांड के रहस्य के बारे में करेंगे। इसलिए अंधविश्वास की जगह नहीं होगी और धर्म भी एक नए तरह Letsdiskussका होगा।


1
0

');