ऐसे कौन से बॉलीवुड के सेलेब्रिटी है जो आ...

S

Shayraa .

| Updated on June 19, 2021 | Entertainment

ऐसे कौन से बॉलीवुड के सेलेब्रिटी है जो आपको लगता है कि असलियत में ढोंगी और पाखंडी हैं?

1 Answers
1,557 views
V

@viratkumar3750 | Posted on June 19, 2021

बॉलीवुड जो कि बड़े पर्दे पर हमें काफी इंटरटेन करता है। वही बॉलीवुड मैं कुछ ऐसे शख्स भी है जो सिर्फ पर्दे पर अपने अच्छे होने का दिखावा करते हैं। बॉलीवुड मे सिर्फ उन्हीं लोगों को महत्वता दी जाती है जिनके परिवार वाले बॉलीवुड से नाता रखते हो। बॉलीवुड में बहुत से ऐसे प्रोड्यूसर डायरेक्टर और एक्टर है जो दिखते तो काफी शरीफ है पर उनके काले कारनामों की लिस्ट बहुत बड़ी होती है। वो अच्छे होने का ढोंग करते हैं बॉलीवुड के लोकप्रिय एक्टर मे से एक एक्टर हैं सलमान खान जिन्हे लोग भाईजान भी कहते है। आज देखा जाए तो सलमान खान बॉलीवुड में इतनी बड़ी हस्ती है कि उनकी फिल्म की स्टोरी अच्छी ना हो, ना ही फ़िल्म के गाने अच्छे हो पर फिर भी सलमान खान के लीड रोल पर होने से ही फ़िल्म करोड़ो की कमाई कर देती है। पर सलमान खान के काले कारनामों की बात की जाए तो साल 1998 में आई फिल्म 'हम साथ साथ ' की शूटिंग के दौरान सलमान खान ने तीन काले हिरण और दो चिंकारा को मार दिया था। इसलिए उन पर आर्म्स एक्ट व वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। इन शिकारो के मामले में सैफ अली खान तब्बू नीलम आदि पर यह आरोप लगा की उन्होंने सलमान खान को इन शिकार के लिए भड़काया था। और काले हिरण के केस में सलमान खान जोधपुर की जेल में तीन बार कुछ दिनों के लिए सजा भी काट चुके हैं। 1998 से लेकर आज तक सलमान खान पर यह केस चल रहा है पर उनको अभी तक इस जुर्म के लिए सजा नहीं मिल पाई है।

हिरण के शिकार के अलावा सलमान खान पर और भी कई केस है 28 सितंबर, 2002 की रात सलमान खान को गिरफ्तार किया गया। उन पर यह आरोप था कि उन्होंने शराब पीकर मुंबई की एक बेकरी के सामने फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर अपनी गाड़ी चढ़ा दी। जिससे एक शख्स की मौत हो गई इसके साथ ही साथ 3 लोग घायल भी हो गए। इस केस से सलमान ने खुद को बचाने की बहुत कोशिश की। और सलमान से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कह दिया की उस दिन गाड़ी मै नहीं मेरा ड्राइवर चला रहा था।

सलमान खान का याकूब मेमन पर विवादित बयान 2015 मे सामने आया जब साल 1993 में मुंबई बम धमाको के आरोपी याकूब मेमन को फांसी दी जा रही थी। उस वक्त सलमान खान याकूब मेमन के समर्थन में बार बार ट्वीट कर रहे थे और कह रहे थे कि याकूब मेमन को फांसी नहीं देनी चाहिए बल्कि उनके भाई टाइगर मेमन को फासी देनी चाहिए। उनके इस ट्वीट की जमकर आलोचना हुई और सलमान को इसकी माफ़ी मांगनी पड़ी।

सलमान खान जब अपनी फिल्म सुल्तान के प्रमोशन के लिए आए तो उन्होंने इस फ़िल्म के दौरान अपना एक्सपीरियंस बताते हुए कहा की। वो शूटिंग के दौरान बहुत थक जाते थे। और उन्होंने जबरदस्त थकाऊ शूटिंग की तुलना 'बलात्कार पीड़ित महिला’ की हालत से कर दी थी। सलमान का यह बयान बहुत ही विवाद मे रहा था। इस पर आमिर खान का भी यह कहना था कि सलमान ने ऐसा नहीं कहना चाहिए था।

ऐसे और भी कई चेहरे हैं बॉलीवुड मे जिनके काले कारनामों की लिस्ट बहुत बड़ी है। महेश भट्ट, करण जौहर और भी कई नाम शामिल है।Loading image...



0 Comments
ऐसे कौन से बॉलीवुड के सेलेब्रिटी है जो आपको लगता है कि असलियत में ढोंगी और पाखंडी हैं? - letsdiskuss