Others

बेबीसीटर की जॉब

R

| Updated on September 17, 2019 | others

बेबीसीटर की जॉब

1 Answers
696 views
R

@ravichauhan4955 | Posted on September 17, 2019

आजकल के बढ़ती हुई महंगाई में घर के खर्च तथा बच्चों को अच्छी परिवरिश देने के लिये पति-पत्नी दोनों को ही काम करना पड़ता हैं। दिनभर के भागदौड़,कामकाज और ऑफिस के थकान के बाद पति-पत्नी दोनों को ही ना तो इतना समय होता है और ना ही हिम्मत की वो अपने बच्चों को पूरे दिन सम्हाल यें और उनका अच्छे से खयाल रख पायें। ऐसे में उनको बच्चों की अच्छी परवरिश और उनकी देखभाल के लिये एक अच्छे और भरोसेमंद बेबीसीटर की जरुरत होती है, जो उनके ना रहने पर भी बच्चों को अच्छे से सम्हाल सकें। और इतना ही नहीं अगर बच्चा बहुत छोटा है तो उसके कपड़े बदलना,खाना खिलाना, सुलाना और बच्चे के साथ खेलना, ये सारी जिम्मेदारी एक बेबीसीटर की होती है। और वहीं अगर बच्चा बड़ा है तो उसके पढ़ाई का भी ध्यान रखना पड़ता है। एक बेबीसीटर का काम बच्चे के उम्र और जरुरत के हिसाब से तय होता है। बेबीसीटर के तौर पर आपको क्या-क्या करना पड़ सकता है ये बच्चे और उसका माता-पिता पर निर्भर करता है। पर ज्यादातर बातें कंपनी के द्वारा पहले से ही तय होती है, जो कि जॉइनिंग से पहले आपको बता दी जाती है। दसवीं अथवा बारहवीं के बाद आप एक बेबीसीटर की जॉब पा सकते हैं। पढ़ाई के साथ ही साथ कुछ खास क्वॉलिटीज भी एक बेबीसीटर बनने के लिये होनी चाहिये। जैसे बच्चों से लगाव,बच्चों के साथ जल्द ही घुलमिल जाना और दोस्ती कर लेना ये कुछ ऐसी खास बातें हैं जो एक बेबीसीटर के स्वभाव तका हिस्सा होना चाहिये और ऐसा होने से ये काम आपके लिये और भी आसान हो जाता है। इसके साथ ही खाना बनाना और साफसफाई का काम भी आना चाहिये। एक बेबीसीटर के तौर पर आप हर महिने 15 हजार से 25 हजार रुपये तक कमा सकते हैं। तो अगर आपको लगता है कि ये सारे काम आप कर सकते हैं और साथ ही आप में ये सारी क्वॉलिटीज मौजूद हैं, तो फिर देर किस बात की आप आज ही हमारी वेबसाइट द इन सर्कल पर लॉगिन करें, और अपनी मनपसंद बेबीसीटर की नौकरी के लिये आवेदन करें।
0 Comments
बेबीसीटर की जॉब - letsdiskuss