बरसात में नमी से चीज़ों को कैसे सुरक्षित ...

V

| Updated on April 8, 2023 | Health-beauty

बरसात में नमी से चीज़ों को कैसे सुरक्षित रख सकते हैं?

3 Answers
727 views
N

@nikhilkumar8903 | Posted on July 14, 2021

बरसात का मौसम तो हमारे इस्तेमाल में होने वाले खाद्य पदार्थों की नमी की समस्या के कारण खराब होने का डर लगा रहता है वैसे भी इन समय में नमी की समस्या ज्यादा दिक्कत देती है किचन में लगे खाद्य पदार्थों को


उमस गर्मी से बेहद राहत देने वाला मौसम है कई बार हम लोगों के लिए कितनी प्रकार की दिक्कतें भी खड़ी कर देता है क्योंकि इस मौसम में कीड़े फंगस नेमी आदि समस्याएं होती है और जाहिर सी बात है ऐसे में किचन में जो खाद्य पदार्थ रखे होंगे उनका जल्दी खराब होने का डर लगा रहता है बरसात में नमी की समस्या ज्यादा दिक्कतें खड़ी कर देती है और ऐसे समय में तो किचन में रस्सी चीज सामग्रियां जैसे बिस्कुट चिप्स मसाले दाल चावल आटा में भी मम्मी जल्दी लगने लगती है इससे इनका जाएगा बिगड़ जाता है परंतु और तरीके ऐसे भी हैं जिससे आप इन समस्याओं से बस सकते हैं जिसे आप बरसात के मौसम में भी खाने की चीजों को लंबे समय तक सुरक्षित रख सकते हैं बस जरा सावधानी बरतने की जरूरत है चलो अब बात कर लेते हैं बिस्कुट और चुप्पी की जो सुबह-सुबह चाय के साथ खाए जाते हैं तभी खाते आप भी हम भी इन चीजों में ज्यादा से ज्यादा नमी आ जाती है ऐसे में यह खाने लायक नहीं रहते मजबूरन सहना पड़ता है इन्हें नमी से दूर रखने के लिए हमें एयरटाइट कंटेनर का प्रयोग करना पड़ेगा इन्हें उसने रखना पड़ेगा

चावल बारिश के मौसम में चावल में दाल में या फिर आधी अनाज में कीड़े लगने का डर लगा रहता है ऐसे में जरूरी है इसे समय में धूप में रखा जाए अब बात आई बरसात में धूप कहां से आएगी इसका भी इलाज है आप तेजपत्ता ले लीजिए और अनाज दाल चावल इनके बीच में डाल दें जिससे तेज पत्ते की महक से कीड़े वह फंगस लगने का डर नहीं रहेगा बहुत दूर रहेंगे


दाल को हम कांच के डिब्बे में रख सकते हैं इससे यह नमी से बचे रहेगा


सूजी सभी लोग यूज़ करते हैं सबके किचन में होती है हम लोग सूजी को नमी से बचाने के लिए इसे भूल कर एयरटाइट कंटेनर डिब्बे में रख सकते हैं इससे यह नमी से बेहतर तरीके से बचे रहेगा इसमें कीड़े नहीं लगेंगे और साथ में ड्राई फुट को भी एयरटाइट डिब्बे में रख सकते हैं

नींबू का अचार अगर खराब होने लगे या फिर इसमें नमक के दाने पड़ने लगी तो अचार को किसी खुले हुए बर्तन में निकाल ले और इसमें कुछ मात्रा में सिरका डालकर इसे दोबारा से पकाने से यह फिर से ने जैसा हो जाएगा


नमक नई बीनणी आ जाती है जायज सी बात है आएगी थी तो ऐसे में नमक में दो या तीन लॉन्ग डालकर इससे नमी बचा रहेगा

चीनी इसका इस्तेमाल करते समय ध्यान दे हमेशा सुपर चम्मच का ही प्रयोग करें


आटा आटे में भी नमी के कारण कीड़े पड़ने लगते हैं इसे बचाने के लिए हल्दी का एक टुकड़ा या कड़ी पत्ता आटे में डाल दे ऐसा करने से इस में कीड़े नहीं लगेंगे और करी पत्ता को ड्राई रोस्ट करके ही डालें इससे ज्यादा लाभ मिलेगा


और हां कुछ महत्वपूर्ण बातें जानते हुए अगर आपके किचन के आसपास पेड़ हैं तो सभी पेड़ों की कटाई कर ले और किचन के आसपास नाली यहां पानी जमा होता है तो उस पानी को तुरंत साफ कर लें ऐसा करने से उसमें कीड़े मच्छर वह कई बीमारियां गया नहीं होंगी


और अगर आपके छत या दीवार पर कोई दरार है तो उस तुरंत भर ले

और किचन की बाहरी दीवारों पर वाटर प्रूफ पेंट लगवाएंLoading image...


0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on November 14, 2022

अक्सर लोग बरसात के मौसम में बरसात की नमी की वजह से परेशान रहती है क्योंकि बरसात के मौसम में खाद्य पदार्थ में कीड़े बहुत ही जल्द लग जाते हैं ऐसे में खाद्य पदार्थों को सुरक्षित कैसे रख सकते हैं हम आपको यहां पर कुछ आसान टिप्स बताएंगे।

बरसात के मौसम में आप सूजी को एयरटाइट डिब्बे में भरकर फ्रिज में रख दे ऐसा करने से सूजी खराब नहीं होगी।

इसके अलावा आप मैदे को भी पॉलिथीन में अच्छे से बांधकर फ्रिज में रख दें ऐसा करने से मैदा खराब नहीं होगा।

यदि बरसात के मौसम में चावल खराब होने लगते हैं तो ऐसे में आप चावलों मे सुखी नीम के पत्ते या फिर हल्दी डालकर रखें ऐसा करने से चावल में कीड़े नहीं लगेंगे।Loading image...

0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on April 7, 2023

बरसात मे नमी से चीजे चीनी और नामक खराब होने लगती है, तों ऐसे मे चीनी और नामक क़ो नमी से सुरक्षित रखने के लिए कांच की बरनी मे चीनी और नामक रखे।

बरसात के मौसम मे नमी से चीजे जैसे कि गुड़ प्लास्टिक के डिब्बे मे रखने से गुड़ पिघलने लगता है तों ऐसे मे गुड़ क़ो प्लास्टिक के डिब्बे से पलट कर कांच की बरनी मे रखने से गुड़ सुरक्षित रखेगा।



Loading image...

0 Comments