क्या किसी मांगलिक का विवाह सिर्फ मांगलिक...

A

| Updated on June 7, 2023 | Astrology

क्या किसी मांगलिक का विवाह सिर्फ मांगलिक से ही हो सकता है,किसी और से नहीं ?

2 Answers
686 views

@pamditadayaramasharma5207 | Posted on June 15, 2018

में मांगलिक हूँ,ये सुनकर कई बार व्यक्ति को लगता है कि मंगल के कारण विवाह में कोई बाधा उत्पन्न हो सकती है,विवाह में कोई विलम्ब हो सकता है,अगर शादी हो भी गई तो क्या आपसी तालमेल सही रहेंगे ,कही ऐसा न हो की सम्बन्ध विच्छेद हो जाए | मन में कई सवाल उत्पन्न हो जाते है | मंगल के प्रभाव कुछ हद तक ऐसे हो सकते है ,पर जितना सोच रहे है उससे कुछ कम |

मंगल ग्रह कुंडली के प्रथम भाव लग्न में हो तो मंगली योग बनता है | अगर मंगल उच्च मकर राशि का हो तो अधिक प्रभाविक होगा | आपकी कुण्डली में जब प्रथम, चतुर्थ, सप्तम, अष्टम भाव में मंगल होता है तब मंगलिक दोष होता है | अगर लड़का या लड़की कि कुंडली में यह दोष हो तो यह विवाह के लिए अशुभ माना जाता है | वैसे तोमंगल जिनकी कुण्डली में होता है उन्हें मांगलिक से ही विवाह करना चाहिए | परन्तु कुछ मंगल के प्रभाव आप पूजा विधि से कम कर सकते है |

कुछ विद्वानों की मान्यता है ज्योतिशास्त्र में कुछ नियम हैं जिससे वैवाहिक जीवन में मांगलिक दोष नहीं लगता है | ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर कुण्डली में चतुर्थ और सप्तम भाव में मंगल मेष अथवा कर्क राशि के साथ योग बनाता है तो मंगली दोष लगता है | कुछ पूजन विधियों को पूरा करने के बाद आप मंगल दोष को कम कर सकते है |

Loading image...
0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on June 7, 2023

जी हाँ बिल्कुल किसी मांगलिक का विवाह सिर्फ मांगलिक से ही हो सकता है और किसी से नहीं हो सकता है,लड़का और लड़की में यदि लड़का मांगलिक है तो उसकी शादी गैर मांगलिक लड़की से कर सकते है। लेकिन उसके लिए यह देखना जरूरी होता है कि लड़की के कुंडली मेराहु, केतु और शनि दूसरे, चौथे, सातवें, आठवें और बारहवें भाव में होना चाहिए। लेकिन लड़की के कुंडली मे राहु, केतू और शनि इन भावों में नहीं बैठे रहते हैं तो इस स्थिति में लड़की की शादी उस मांगलिक लडके से नहीं हो सकती है।Loading image...

0 Comments