Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Ritwik Singh

Manager at Amazon | पोस्ट किया |


क्या सच में Honor 8C स्मार्टफोन 1 रूपए में खरीद सकते हैं ?


0
0




Engineer,IBM | पोस्ट किया


जी हाँ ये खबर बिलकुल सच है की अब आप स्मार्टफोन मात्र केवल 1 रुपए की कीमत में खरीद सकते है,हुवावे के सब ब्रांड ऑनर का नया स्मार्टफोन Honor 8C जल्द ही बाज़ारो में बिक्री के लिए अब उपलबध होगा कंपनी ने Honor8C के इस फोन में स्नैपड्रैगन 632 SoC दिया है।


यह स्मार्टफोन दोपहर 12 बजे बिक्री के लिए आएगा । आप सीधा इसे कंपनी की खुद की ऑफिशियल साइट HiHonor.com से भी खरीदा सकते है।

आईये अब जानते है कैसे आप मात्र केवल 1 रूपए में यह फ़ोन खरीद सकते है, Honor 8C की कंपनी ने इसे खरीदने के लिए एक “Onederful Sale” का भी आयोजन किया है।इस सेल में आप इस स्मार्टफोन को महज 1 रुपये में खरीद सकते हैं। यह सेल 12:00 PM तक चलेगी। इस सेल में हिस्सा लेने के लिए आपको इसमें पार्टिसिपेट करना होगा, और कंपनी ने पहले ही “Bid and Win” को वेबसाइट पर लाइव कर दिया है। इसमें आपको Honor 8C के लिए सबसे कम और यूनिक बिड लगानी होगी। जिसके बाद विजेता की घोषणा की जाएगी।
आइए जानते है क्या है ख़ास Honor 8C स्मार्टफोन मे:

- Honor 8C में 6.26-इंच HD+ (1520×720 pixels) डिस्प्ले है|

- फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पर ड्यूल कैमरा सेटअप है |

- 13-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल का सेटअप है।

-सेल्फी के लिए फोन में 8-मेगापिक्सल का कैमरा है।

-बाज़ारो मे इसकी कीमत|

-265 gb तक एक्सपेंडेबल मेमोरी|

-4जीबी रैम के साथ साथ 64जीबी की स्टोरेज है|

-बाज़ार मे इसकी कीमत 12,999 रुपये है|

Letsdiskuss


0
0

');