पपीता खाने क़े साथ दूध नहीं पिना चाहिए यदि आप दूध पिने क़े बाद तुरंत पपीता का सेवन करते है तो आपको पेट दर्द, दस्त लगना, उल्टी आना आदि जैसी समस्याए हो सकती है।
•इसके अलावा पपीते क़े साथ ऐसी बहुत सी चीजे है, जिनका सेवन करने से बचना चाहिए। पपीते के साथ कभी भी खीरा का सेवन न करे यदि आप पपीते क़े साथ खीरे का सेवन करते है ब्लोटिंग की समस्या हो सकती है, जिस कारण से आपके पेट में दर्द,दस्त आदि लगने लगता है।क्योंकि खीरे में पानी बहुत अधिक मात्रा में पाया जाता है, यदि आप पपीते के साथ खीरा खाते है तो पेट खराब हो सकता है।
•वही कुछ लोग ऐसे पपीता खाने क़े बाद तुरंत टमाटर खा लेते है जिस कारण से पेट में एसिडिटी, सीने में जलन की समस्या बढ़ जाती है। इसलिए आप हमेशा पीपता और टमाटर का एक साथ सेवन करने से बचे वरना स्किन एलर्जी से जुडी कई समस्याऐ हो सकती है।
• पपीते और अंगुर का एक साथ सेवन नहीं करना चाहिए, पपीते और अंगूर का एक साथ सेवन करने से एसिडिटी, पेट में जलन तथा सांस लेने दिक्कत हो सकती है इसलिए अंगूर, पपीते का एक साथ न खाये।
•पपीता और संतरे एक साथ सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि संतरा सिट्रिक फ्रूट होता है, संतरे का स्वाद खट्टा होता है और पपीता मीठा होता है। इन्हें एक साथ लेने से शरीर में टॉक्सिन्स की समस्या हो सकती हैं, जिससे डायरिया, कब्ज और अपच की समस्या भी हो सकती है। इसलिए एक साथ पपीते और संतरे का सेवन न करे।
•पपीते के साथ दही खाना नुकसानदायक होता है। पपीता और दही एक साथ सेवन करने से कई सारी परेशानियां हो सकती है,साथ ही पपीते के साथ दही खाने से शारीरिक संबंधित कई नुकसान हो सकते है। आयुर्वेद के अनुसार पपीता की तासीर गर्म और दही की तासीर ठंडी होती है। इसलिए पपीते और दही का सेवन एक साथ करने से सर्दी, खांसी और सिरदर्द जैसी समस्या हो सकती है।
