Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


दलबीर सिंह

Mechanical engineer | पोस्ट किया | शिक्षा


क्या गरीब लोगों को आमतौर पर ख़राब शिक्षा मिलती है?


7
0




| पोस्ट किया


आज का सवाल है कि क्या आमतौर पर गरीब लोगों को उचित शिक्षा नहीं मिल पाती है तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है खास तौर पर हमारे भारत देश में क्योंकि यहां पर पढ़ने वाले अमीर और गरीब बच्चों को एक समान शिक्षा दी जाती है। चाहे वह प्राइवेट स्कूल में पढ़ रहे हो या फिर सरकारी स्कूल में सभी जगह सभी बच्चों को एक समान शिक्षा दी जाती है इसलिए यह कहना उचित नहीं होगा कि गरीब बच्चों को उचित शिक्षा नहीं दी जाती। यह आपकी सोच पर निर्भर करता है।Letsdiskuss

और पढ़े- भारत में तकनीकी शिक्षा की संस्थाएं कहां है?


3
0

Occupation | पोस्ट किया


जी बिल्कुल यह सच है की गरीब लोगो के बच्चो क़ो खराब शिक्षा दी जाती है, क्योंकि आज के समय लोग नहीं चाहते है की एक गरीब किसान का बच्चा पढ़ -लिखकर आगे बढे इसलिए उसे स्कूलो मे खराब शिक्षा दी जाती है।


इसके अलावा गरीब बच्चे क़ो शिक्षा इसलिए नहीं दी जाती है क्योकि बच्चे गरीब परिवार से होते है और उनके माँ बाप समय से बच्चो की स्कूल की फीस नहीं दे पाते है इसलिए उन्हें समय से शिक्षा नहीं मिल पाती है।Letsdiskuss


2
0

| पोस्ट किया


गरीब लोगो क़ो आमतौर पर खराब शिक्षा नहीं मिलती है, लोगो की गलतफहमी होती है, हमारे देश मे गरीब बच्चों, अमीर बच्चो सभी क़ो अच्छी शिक्षा दी जाती है। गरीब लोगो के बच्चो और अमीर लोगो के दोनों के बच्चों क़ो बराबर की शिक्षा स्कूलो मे दी जाती है,यहाँ तक हमारे देश मे गरीबो के बच्चो की फीस स्कूलो मे माफ कर दी जाती है या फिर गरीब लोगो के बच्चो क़ो स्कूल से स्कालरशिप दी जाती है ताकि वह अपनी पढ़ाई पूरी कर सके।Letsdiskuss


1
0

');