क्या आप बबिता फोगाट के ट्वीट के समर्थन क...

M

| Updated on April 22, 2020 | News-Current-Topics

क्या आप बबिता फोगाट के ट्वीट के समर्थन करते हैं?

2 Answers
797 views
R

@rudrarajput7600 | Posted on April 22, 2020

जी बिलकुल हम बबिता फोगाट के ट्वीट का समर्थन करते है उन्होंने गलत कुछ नहीं बोलै अभी भी जमती पहले नंबर पे है कोरोना वायरस दूसरे नंबर पे है ये जमाती ुरे भारत का समस्या है जहा भी नए केस आ रहे है सब जमातियों का ही आ रहा है


बबिता फोगाट के समर्थन में पूरा हिंदुस्तान है लेकिन कुछ जम्मातियो के भी समर्थन में है जो हमेशा देश विरोध में रहते है बामपंथी कोंग्रेशी इनकी कोई गिनती ही नहीं है



Loading image...



0 Comments
S

@sadafsarwar2441 | Posted on May 6, 2020

देश इस वक्त कोरोना वायरस जैसी महामारी से जूझ रहा है, लेकिन इससे इतर एक जंग सोशल मीडिया पर भी चल रही है. स्टार रेसलर बबीता फोगाट ने बीते दिनों तबलीगी जमात को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसपर काफी विवाद हुआ. अब सोशल मीडिया पर उनके ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड करने की मांग उठी है, जिसके बाद बबीता ने एक वीडियो जारी कर जवाब दिया है.

बबीता फोगाट ने अपने वीडियो में कहा कि पिछले कुछ दिनों से मेरे ट्वीट के बाद लोग मुझे धमकियां दे रहे हैं. बबीता ने कहा कि वह जायरा वसीम नहीं हैं, जो धमकियों से डरकर घर पर बैठ जाएंगी.


0 Comments