Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Jessy Chandra

Fashion enthusiast | पोस्ट किया |


क्या R.O. का लगातार सेवन मौत का कारण बनता है ?


2
0




Occupation | पोस्ट किया


वैज्ञानिकों कहना है कि बॉडी मे 400 टीडीएस तक सहन करने की क्षमता होती है, वही पर यदि RO में 18 - 25 टीडीएस तक पानी की शुद्धता होती है जो कि सेहत के लिए हानिकारक होता है।

जहां पर एक तरफ एशिया और यूरोप के कई देश RO पानी पर प्रतिबंध लगा चुके हैं वहीं भारत में RO की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। और कई विदेशी कंपनियों ने यहां पर अपना बड़ा बाजार बना लिया है। स्वास्थय के प्रति जागरूक रहना और जागरूक करना ज़रूरी हैं। अब शुद्ध पानी के लिए नए अविष्कारों की ज़रूरत है।


लम्बे समय तक RO का पानी लगातार पीने से बॉडी कमजोर और बीमारियों भी हो सकती है और RO का पानी पीने से दिन प्रतिदिन आप मौत के बहुत ही करीब जा रहे होते है ।हमारा काम लोगो को जागरूक करना है ताकि लोगो की सेहत अच्छी रहे ।लेकिन यहाँ पर कुछ लोगो के मन में यह सवाल जरूर आता होगा कि अगर RO का पानी जानलेवा होता तो सरकार इस पर प्रतिबंध क्यों नही लगा रही है ।लेकिन दोस्तों मंत्रियो को अपनी जेब भरने से मतलब है सो भर रहे हैं लोग मर रहे है उनको कोई फर्क नही पड़ता।हमें अपना शरीर स्वस्थ रखना चाहते है, तो RO का पानी पीना बंद करना होगा।

Letsdiskuss


3
0

');