क्या आजतक आपने कोई ऐसा काम किया है, जिसे करने के बाद आपको एक अलग ख़ुशी मिली हो, आइये जानते है कि हमने कौन सा ऐसा काम किया जिसे करने बाद हमें बहुत ख़ुशी मिली, मेरा नाम अनुष्का मुझे पढ़ाई करने मे बहुत intresed है, ज़ब मै 12th क्लास पढ़ती थी, तब मैने 12th क्लास बोर्ड का पेपर देके मैंने बायोलॉजी और प्रेटिकल को मिलाकर 90% लाये, जिससे मेरे स्कूल का नाम रोशन हुआ, साथ ही साथ मेरे प्रिंसिपल सर मुझे लगे लगाकर बधाई दी I और मेरे रिजल्ट का अंक90% मेरे माँ -पापा देख कर मुझसे बहुत खुश हुए और मेरी ख़ुशी कोई ठिकाना नहीं रहा मुझे अपने अंदर अलग से ही ख़ुशी मिली I साथ ही मेरे माता -पिताजी को बंधाई देने के लिए मोहल्ले के लोग आते थे, और मेरे मा -बाप ख़ुशी से कहते थे मेरी बेटी मेरा नाम रोशन किया I ऐसे सुनकर मेरा दिल ख़ुशी से एक दम झूम उठता था I
Loading image...
Image Source Google