Cannes film festival में हिना खान किस लु...

M

| Updated on May 16, 2019 | Entertainment

Cannes film festival में हिना खान किस लुक में नज़र आयी?

1 Answers
806 views
K

@komalverma6596 | Posted on May 16, 2019

Cannes film festival दुनिया का सबसे अदा फिल्म फेस्टिवल है जहाँ कई तरह की फिल्में और डॉक्यूमेंट्री दिखाई जाती है | साल 2019 में छोटे पर्दे की स्टार विलेन हिना खान ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019 भी अपना डेब्यू किया और रेड कारपेट पर अपना जलवा बिखेरा |


Loading image...

(courtesy-Redif)

हिना खान रेड कारपेट पर चलीं, और बहुत शानदार तरीके से अपना डेब्यू किया | इस दौरान हिना बेहद खूबसूरत और कॉन्फिडेंट दिख रही थी |

Loading image... (courtesy-Hindi News)
आपको बता दें हिना खान ने इस डेब्यू के लिए Ziad Nakad के डिजाइनर सिल्वर शिमरी गाउन को पहना और मिनिमल मेकअप, न्यूड लिपस्टिक और हेयर बन उनके लुक के साथ एक अलग संदाज़ में नजर आयी |

Loading image... (courtesy-DNA India)

इसी के साथ हिना खान की शॉर्ट फिल्म ''लाइन्स" की स्क्रीनिंग भी कान्स में रखी गई है | फिल्म को हुसैन खान ने डायरेक्ट किया है, और इसमें वो स्ट्रॉन्ग वुमैन का किरदार निभाती हुई नजर आएँगी |




0 Comments